32 साल में इतना बदल गई है गोविंदा की ये एक्ट्रेस, 90s में लाल दुपट्टे वाली गाने से हुई फेमस, अब बदला लुक देख कहेंगे- इतना कैसे...

Govinda 90s Actress Now:1993 में आई फिल्म आंखें तो आपको याद होगी, जिसमें रितु शिवपुरी ने गोविंदा और चंकी पांडे जैसे एक्टर के साथ काम किया था. लेकिन 32 सालों बाद अब ये एक्ट्रेस कैसे देखने लगी है आइए हम आपको दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Govinda Actress Now: 32 साल में इतना बदल गई आंखें फिल्म की लाल दुपट्टे वाली एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

90's के दौर में हर एक्ट्रेस गोविंद जैसे सुपरस्टार के साथ काम करना चाहती थीं और उन्हीं में से एक थी रितु शिवपुरी, जिन्होंने 1993 में आई फिल्म आंखें में गोविंदा के साथ काम किया था. यह फिल्म बड़े पर्दे पर हिट साबित हुई थी, इस फिल्म को रिलीज हुए 32 साल से ज्यादा हो चुका है लेकिन रितु की खूबसूरती आज भी वैसे की वैसे ही हैं, बल्कि उनकी तस्वीर देखकर आप कहेंगे कि वह पहले से भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी है. आइए हम आपको दिखाते हैं, रितु शिवपुरी की लेटेस्ट तस्वीरें, जिसमें उन्हें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

पहले से ज्यादा खूबसूरत हो चुकी हैं रितु शिवपुरी

इंस्टाग्राम पर riitushivpuri नाम से बने पेज पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रही रितु शिवपुरी की तस्वीर शेयर की गई हैं. जिसमें वह गोल्डन शिमरी स्ट्रैपलेस गाउन पहनी नजर आ रही हैं, खुले बालों में रितु का लुक बहुत ही ग्लैमरस लग रहा हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और लोग भी कह रहे हैं कि 50 साल के बाद भी रितु बेहद खूबसूरत लगती हैं. बता दें कि रितु शिवपुरी के पिता मां सुधा शिवपुरी और ओम शिवपुरी भी बॉलीवुड एक्टर रह चुके हैं. जब उन्होंने फिल्म आंखें साइन की उस समय उनकी उम्र केवल 17 साल की थीं.

फ्लॉप रहा रितु शिवपुरी का फिल्मी करियर

रितु शिवपुरी ने 1993 में फिल्म आंखें से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें उनका गाना लाल दुपट्टे वाली खूब फेमस हुआ था. उसके बाद रितु ने आर पार, रॉक डांसर, ग्लैमर गर्ल, हद कर दी आपने जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन इतनी सक्सेसफुल नहीं हुई. जिसकी वजह से उन्होंने बॉलीवुड से किनारा कर लिया और ज्वेलरी डिजाइनिंग की. रितु अब अपने ज्वेलरी डिजाइनिंग बिजनेस को आगे बढ़ा रही हैं, सोशल मीडिया पर भी अपनी ज्वेलरी को शोकेस करती रहती हैं. इसके अलावा रितु शिवपुरी टीवी सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं सीजन 3 में मां का रोल भी निभा चुकी हैं.

Featured Video Of The Day
Bilaspur Bus Accident: हिमाचल...हादसा...और हाहाकार! | Himachal News | NDTV India | Top News
Topics mentioned in this article