सारा अली खान के जवाब पर रितेश देशमुख का फूटा गुस्सा, एक्टर बोले- क्या आप पागल हैं

रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) का एक वीडिय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रितेश देशमुख ने सारा अली खान के साथ शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) इन दिनों अपनी मराठी फिल्म वेड के चलते सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में वह निर्देशन के साथ-साथ एक्टिंग करते हुए दिख रहे हैं, जिसमें उनके साथ वाइफ जेनेलिया डिसूजा स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रही हैं. वहीं फैंस को जहां फिल्म पसंद आ रही है तो वहीं रितेश सोशल मीडिया के जरिए अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच एक्टर ने सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सारा अपने नॉक नॉक जोक्स सेशन करती दिख रही है, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस रिएक्शन दे रहे हैं.

रितेश ने अपने टॉक शो 'केस तो बनता है' के सेट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) से मराठी में सवाल करते दिख रहे हैं. एक्टर पूछते हैं, “हाय सारा. माला सांगा तुम्हारा कुठली गोष्ठीचा “वेड” आहे यानी कृपया मुझे बताएं कि आप किसके बारे में पागल हैं?” इस पर सारा कहती हैं, “नॉक नॉक” आगे रितेश जवाब देते हैं, ''कौन है?'' सारा मजाकिया अंदाज में कहती हैं, "अग्रवाल."

फिर रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) पूछते हैं, "अग्रवाल कौन?" सारा जवाब देती हैं, "अगर-वाल नहीं होती तो घर गिर जाता." इसके बाद सारा अपने ही जोक पर हंसने लगती हैं, जिस पर रितेश मराठी में कहते हैं "का वेदिस आहे तू! यानी क्या आप पागल हैं?” सारा जवाब देते हुए कहती हैं, “आप वेड यानी आप पागल हैं.” रितेश गुस्से में जाते हुए कहते हैं, “तू वेडी,” और वीडियो से चले जाते हैं.

इस वीडियो पर रितेश देशमुख ने कैप्शन में लिखा, नॉक नॉक … VEDness यहां है!! शुक्रिया सारा अली खान, इसके लिए.” एक्टर की इस वीडियो पर जहां फैंस फिल्म वेड की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ फैंस सवाल कर रहे हैं कि हंसने का था क्या. बता दें, बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों रितेश देशमुख और जेनेलिया की फिल्म वेड को काफी तारीफें मिल रही है. वहीं इस फिल्म का कलेक्शन भी काफी अच्छा है.

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: America के टैरिफ को तोड़ेगा 'त्योहार' | India US Relation | Khabron Ki Khabar