वैलेंटाइन डे पर रोमांटिक हुए रितेश देशमुख, 'तुझे अपना बनाने की कसम' सॉन्ग से जेनेलिया को किया इंप्रेस- देखें Video

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) का यह वीडियो वैलेंटाइन डे (Valentine's Day 2021) पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) उन सितारों में से हैं, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पसंद करते हैं. उनका कोई भी पोस्ट तेजी से वायरल हो जाता है. वो हर नए मौके पर फैन्स के बीच वीडियो शेयर करना पसंद करते हैं. अब वैलेंटाइन डे (Valentine's Day 2021) के मौके पर भी रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) के लिए प्यार जता रहे हैं. रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh Video)  वीडियो में 'तुझे अपना बनाने की कसम' (Tumhein Apna Banane Ki Kasam) सॉन्ग गा रहे हैं.

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) का यह रोमांटिंक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वैसे भी आज वैलेंटाइन डे (Valentine's Day 2021) है. इसे प्यार का दिन कहा जाता है. वैलेंटाइन डे पर लोग अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें गिफ्ट्स देते हैं और उन्हें सरप्राइज भी देते हैं. रितेश देशमुख ने भी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) के लिए ऐसा ही किया है. वीडियो में दोनों के एक्सप्रेशन देखते ही बन रहे हैं.

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) को आखिरी बार टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म 'बागी 3' में देखा गया था. आने वाले दिनों में भी वो कई बड़े प्रोजेक्ट के जरिए फैन्स को एंटरटेन करेंगे. वहीं जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने तेलुगू फिल्मों में भी खूब पहचान बनाई. बॉलीवुड में जेनेलिया डिसूजा ने 'जाने तू या जाने ना' और 'मस्ती' जैसी कई फिल्मों से भी खूब नाम कमाया. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 Date: दिल्ली में चुनाव की तारीख तय, अब होगा चुनावी घमासान, सभी ने संभाली कमान