रितेश देशमुख सिर दर्द से थे परेशान, तभी पत्नी ने पूछा ऐसा सवाल कि भगवान को करने लगे याद- देखें Video

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) जहां एक तरफ सिर दर्द से परेशान नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) उनसे ऐसा सवाल पूछ लेती हैं कि वह भगवान को याद करना शुरू कर देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने जेनेलिया (Genelia D'Souza) के सवाल पर दिया जबरदस्त रिएक्शन
नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) सोशल मीडिया पर अकसर एक्टिव नजर आते हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उनका एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह जहां एक तरफ सिर दर्द से परेशान नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) उनसे ऐसा सवाल पूछ लेती हैं कि वह भगवान को याद करना शुरू कर देते हैं. इस वीडियो को जेनेलिया डिसूजा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक तीन लाख 80 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. 

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के इस वीडियो में उनकी एक्टिंग देखने लायक है. वीडियो में नजर आ रहा है कि रितेश देशमुख सिर दर्द से परेशान हो रहे हैं, तभी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) उनसे पूछती हैं कि क्या हुआ. इसपर रितेश देशमुख ने कहा, 'हेडेक हो रहा है.' तभी जेनेलिसा ने पूछा 'कहां पर...' उनके इस सवाल पर रितेश देशमुख हैरान रह जाते हैं और भगवान को याद करना शुरू कर देते हैं. उनके इस वीडियो को लेकर टाइगर श्रॉफ और पुल्कित सम्राट भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. वहीं, डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने कहा, "बेस्ट एक्टिंग अवॉर्ड..."

Advertisement

Advertisement

बॉलीवुड कलाकार मनीष पॉल (Maniesh Paul), मोनालिसा (Monalisa) भी रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) का यह वीडियो देख अपनी हंसी नहीं रोक पाए. वहीं, दूसरी और रितेश देशमुख ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "जेनेलिया डिसूजा, यार सिर में दर्द हो रहा है..." बता दें कि रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अकसर एक-दूसरे के साथ वीडियो और फोटो शेयर कर फैंस से जुड़े रहते हैं. खास बात तो यह है कि उनके वीडियो फैंस को भी खूब पसंद आते हैं. रितेश देशमुख के करियर की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म बच्चन पांडे में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार संग मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Accident: नशे में धुत्त पिकअप चालक ने कुचले एक दर्जन से ज्यादा लोग, 5 की मौत |Damdaha