Riteish Deshmukh ने बनाई पत्नी जेनेलिया डिसूजा की चोटी, एक्ट्रेस का यूं आया रिएक्शन- देखें Video

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh Video) इस मुश्किल समय में भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं. तभी तो जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza Video) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रितेश देशमुख बहुत ही प्यार के साथ पत्नी की चोटी बना रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की केमेस्ट्री इतनी प्यारी है कि जब भी वह कोई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो इसे फैन्स का बहुत प्यार मिलता है. कुछ समय पहले ही जेनेलिया डिसूजा ने स्केटिंग सीखते हुए अपने हाथ पर चोट लगवा ली थी. इस वजह से वह उस हाथ से काम नहीं कर पा रही हैं. लेकिन रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh Video) इस मुश्किल समय में भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं. तभी तो जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza Video) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रितेश देशमुख बहुत ही प्यार के साथ पत्नी की चोटी बना रहे हैं. दोनों के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza Instagram) ने रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के साथ इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. जेनेलिया डिसूजा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'मुझे किसी ऐसे इंसान की जरूरत है जो मेरे मुश्किल समय में भी मुझे प्यार कर सके...रितेश देशमुख.' पति-पत्नी के इस वीडियो को एक घंटे के भीतर ही लगभग 2 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो पर फैन्स के खूब कमेंट्स भी आ रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) ने 'तुझे मेरी कसम से' एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने तेलुगू फिल्मों में भी खूब पहचान बनाई. बॉलीवुड में जेनेलिया डिसूजा ने 'जाने तू या जाने ना' और 'मस्ती' जैसी फिल्मों में काम किया. रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) भी अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए पहचाने जाते हैं, और हाउसफुल उनकी सुपरहिट सीरीज है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
California Wildfire: कम हुई हवा की रफ्तार | Israel Hamas Ceasefire: Gaza के Rafah में पहुंच रही मदद