रितेश देशमुख ने जेनेलिया संग 'मेरा दिल भी कितना पागल है' पर बनाया रोमांटिक Video, Cute अंदाज में आए नजर

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) का एक वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) के साथ रोमांटिक वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) के साथ बनाया रोमांटिक वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. फिल्मों के साथ-साथ रितेश देशमुख अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं. उनका एक वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) के साथ रोमांटिक वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनका यह वीडियो भले ही पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस का खूब ध्यान खींच रहा है. सोशल मीडिया पर भी एक्टर ने इस वीडियो को लॉकडाउन मेमरीज के नाम से शेयर किया है. 

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) वीडियो में 'मेरा दिल भी कितना पागल है' सॉन्ग पर वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह इसमें अपने पीछे बैठीं जेनेलिया डिसूजा  (Genelia D'Souza)की तरफ इशारा करते हैं. लेकिन दूसरे ही पल जेनेलिया उनके पास आ जाती हैं. वीडियो में दोनों का क्यूट अंदाज देखने लायक है. इस वीडियो को एक्टर ने लॉकडाउन में बनाया था, लेकिन उन्होंने कुछ ही घंटे पहले इसे शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "लॉकडाउन की यादें." उनके वीडियो को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. 

Advertisement

Advertisement

Advertisement

बता दें कि रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) का एक वीडियो कुछ दिनों पहले भी वायरल हुआ था, जिसमें एक्टर अपनी पत्नी की चोटी बनाते हुए नजर आ रहे थे. उनके इस वीडियो को लेकर फैंस ने उनकी खूब तारीफें की थीं. रितेश देशमुख के करियर की बात करें तो वह आखिरी बार बागी 3 में दिखाई दिये थे. इस फिल्म में उन्होंने टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. इसके अलावा वह मरजावां फिल्म और हाउसफुल 4 में भी मुख्य भूमिका अदा करते हुए नजर आए थे.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे 'पर्यावरण बाबा' ने NDTV से क्या कहा?