रितेश-जेनेलिया फरमा रहे थे रोमांस, तभी पति-पत्नी के बीच हुई इनकी एंट्री- देखें Video

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा आए दिनों सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. फैंस उनकी वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं वहीं अब वायरल हो रही इस वीडियो को देख आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रितेश-जेनेलिया के बीच आया डॉगी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की सबसे लविंग और क्यूटेस्ट जोड़ी की लिस्ट में पहला नाम  रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा का आता है. सोशल मीडिया पर दोनों की पॉपुलेरिटी का जवाब नहीं है. सोने पर सुहागा तो यह है कि दोनों ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए दिनों बेहद ही मनोरंजक वीडियो शेयर कर फैंस को दीवाना बना देते हैं. चाहे दोनों का झगड़ा हो या दोनों का प्यार लाइमलाइट में आ ही जाता है. फिलहाल तो दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खास पसंद किया जा रहा है. इस रोमांटिक वीडियो को देख फैंस अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.


फनी वीडियो को देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वैसे तो अक्सर रितेश-जेनेलिया अपनी वीडियो शेयर कर अपने फैंस का मनोरंजन करना नहीं भूलते हैं, लेकिन हाल ही में शेयर की गई वीडियो में फैंस के मनोरंजन को चार गुना बढ़ा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रितेश  जैसी ही अपनी पत्नी को किस करने के लिए आगे बढ़ते हैं उससे पहले ही उनका डॉग रितेश को किस कर लेता है. इसके बाद तो जैसे मानो रितेश के अरमानों पर पानी ही फिर गया हो. इसे देख एक्ट्रेस अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पाती हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही फैंस अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. 

Advertisement

ऐसी थी दोनों की पहली मुलाकात 
रितेश देशमुख ने 2003 में आई फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से बॉलीवुड में कदम रखा था. खास यह है कि इस फिल्म में उनके साथ कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ही थीं. हालांकि उस समय दोनों को अंदाजा भी नहीं था की आज की स्क्रीन लव स्टोरी भविष्य में सच हो जाएगी. दोनों 2012 में शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों काफी फनी और खुले मिजाज के हैं. इसलिए अपने फैंस के साथ मजेदार वीडियो शेयर करना कभी नहीं भूलते. लेकिन रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article