रितेश देशमुख ने नन्हे फैन के डिमांड पर एयरपोर्ट के बाहर किया डांस, यूं प्यार से निहारती रही जेनेलिया, फैन्स बोले- कपल हो तो ऐसा

रितेश और जेनेलिया का ये क्यूट सा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रितेश वीडियो में अपने नन्हें फैन के साथ अपनी फिल्म 'वेड' के पॉपुलर ट्रैक 'वेड लवलय' पर मस्ती से थिरकते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अपने नन्हे फैन के साथ रितेश देशमुख ने किया डांस
नई दिल्ली:

रितेश देशमुख जितने बेहतरीन अभिनेता हैं, उतने ही बड़े एंटरटेनर भी. फिल्मों के अलावा रितेश सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैंस को अक्सर झूमने पर मजबूर कर देते हैं. कभी  रितेश और जेनेलिया के कॉमेडी वीडियोस लोगों को हंसाते हैं तो कभी उनका मस्ती भरा डांस लोगों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें रितेश की सादगी और मस्ती दोनों ही आप को इंप्रेस कर देगी. इस वीडियो में रितेश एयरपोर्ट के बाहर एक बच्चे के साथ अपनी मराठी फिल्म वेड के गाने 'वेड लवलय' पर थिरकते नजर आ रहे हैं. 

रितेश और जेनेलिया का ये क्यूट सा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों एयरपोर्ट के बाहर खड़े हुए नजर आ रहे हैं और उनके साथ दिखाई दे रहा है एक बच्चा जो मोबाइल पर कुछ ढूंढ रहा है. ऐसा लग रहा है, जैसे मोबाइल पर वो गाना तलाश कर रहा हो. वीडियो में रितेश और जेनेलिया बच्चे को बड़े प्यार से देख रहे हैं फिर अगले ही पल कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ जाएगी. रितेश अपने इस नन्हें फैन के साथ अपनी फिल्म 'वेड' के पॉपुलर ट्रैक 'वेड लवलय' पर मस्ती से थिरकते नजर आ रहे हैं. इंटरनेट पर रितेश का ये डांस लोग बहुत पसंद कर रहे हैं 

Advertisement

रितेश और जेनेलिया के इस वीडियो को विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक झलक जेनेलिया की भी दिखाई दी, जो हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. रितेश फुल येलो लुक में बैग टांगे हुए नजर आ रहे हैं, वहीं जेनेलिया व्हाइट टीशर्ट पर पीच कलर का पैंट पहने हुए स्टाइलिश दिख रही हैं. इंटरनेट पर रितेश का यह स्वीट जेस्चर लोगों को भा रहा है. कोई रितेश और जेनेलिया के प्यारे से कपल की तारीफ कर रहा है तो कोई दोनों के अपने फैंस के प्रति रिस्पेक्ट से इम्प्रेस है. आपको बता दें कि वेड फिल्म का निर्देशन रितेश देशमुख ने किया है और इसमें उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 

Advertisement

ये भी देखें: राघव चड्ढा की सगाई से पहले जगमगा उठा परिणीति चोपड़ा का घर

Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025