‘घरवाली’ जेनेलिया डिसूजा और ‘बाहरवाली’ फराह खान के बीच बुरे फंसे Riteish Deshmukh, देखें डांस Video

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) का यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे जेनेलिया और फराह के साथ 'एक तरफ है घरवाली एक तरफ बाहरवाली’ गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रितेश, जेनेलिया और फराह खान का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) भले ही फिल्मों से अभी कुछ समय के लिए दूर चल रहे हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वे अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते रहते हैं. कभी वीडियो के जरिए तो कभी किसी पोस्ट के जरिए वे फैन्स के साथ टच में रहते हैं. रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh Video) अपने अभिनय के अलावा अपने सेंस ऑफ ह्यूमर  के लिए भी जाने जाते हैं. रितेश अक्सर अपने फनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जिसे उनके फैन्स भी खूब पसंद करते हैं. इसी क्रम में एक्टर का एक नया वीडियो सामने आया है.

जेनेलिया डिसूजा और फराह खान के साथ किया डांस

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh Funny Video) का एक लेटेस्ट डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) और फिल्म डायरेक्टर व कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) के साथ ‘एक तरफ है घरवाली एक तरफ बाहरवाली' गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए फराह खान लिखती हैं, “जब मेरे डार्लिंग रितेश देशमुख अपनी घरवाली को हमारे शो पर लेकर आए. मेरे 2 फेवरेट्स”. वीडियो को अब तक 29 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

हाल ही में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh Viral Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे एक बुजुर्ग अंकल से मिलते हुए देखे गए थे. अंकल ने रितेश का लुक देख उन्हें ये तक कह दिया था कि वे गुंडे दिख रहे हैं. इसके बावजूद रितेश ने उनसे हंसकर बात की थी और कई बार हाथ भी मिलाया था. रितेश के इस स्वीट जेस्चर की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई थी.

Featured Video Of The Day
Priyanka Gandhi Bag Politics: BJP MP Aparajita Sarangi ने प्रियंका गाधी को गिफ्ट किया 1984 लिखा बैग