Bharat Jodo Yatra: पिता की फोटो देख भावुक हुए रितेश देशमुख, शेयर किया पोस्ट तो लोगों ने पूछा- आप क्यों नहीं गए?

रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, इस फोटो में कुछ लोग विलासराव देशमुख की फोटो को हाथ में लिए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पिता को याद कर भावुक हुए रितेश देशमुख
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. रितेश देशमुख को अक्सर अपने सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट शेयर करते हुए देखा जाता है. वे अक्सर अपनी वाइफ जेनेलिया और बच्चों के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते हैं. रितेश देशमुख के पिता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के निधन को भले ही सालों का वक्त बीत चला लो, लेकिन एक्टर अपने पिता को आज भी उतना ही मिस करते हैं. वे आए दिन पिता को लेकर पोस्ट साझा करते नजर आते हैं. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने एक बार फिर अपने पिता को याद किया है. 

रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, इस फोटो में कुछ लोग विलासराव देशमुख की फोटो को हाथ में लिए नजर आ रहे हैं. दरअसल, रितेश देशमुख ने जो फोटो शेयर की है, वह भारत जोड़ो यात्रा अभियान की है. हालांकि इस तस्वीर में एक्टर तो दिखाई नहीं दे रहे, लेकिन लोग उनके पिता की तस्वीर को हाथ में लिए जरूर दिख रहे हैं. जब रितेश देशमुख ने यह फोटो शेयर की तो लोग उनसे यह भी पूछने लगे कि आखिर वे #BharatJodoYatra का हिस्सा क्यों नहीं हैं. रितेश ने तीन हरे रंग की दिल इमोजी के साथ इस पोस्ट को साझा किया है. पोस्ट पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है, 'सर आप कब ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा जॉइन करेंगे?'. तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'इसमें आप किधर हैं सर'. वहीं एक और लिखते हैं, 'जाओ और जॉइन करो'. वहीं इस पोस्ट के बाद कुछ लोग विलासराव देशमुख को याद कर भावुक होते भी दिखाई दिए.

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List: बिहार से ज्यादा UP में है SIR का डर! | Akhilesh Yadav | Khabron Ki Khabar