राज कपूर ने इस फिल्म में ऋषि कपूर के काम करने के लिए ली थी पत्नी से परमिशन, ऐसा किया काम कि जीत लिए थे कई अवॉर्ड

राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म को बनाने के लिए राज कपूर ने सब दाव पर लगा दिया था. इतना ही नहीं अपनी पत्नी से ऋषि कपूर को काम करवाने की परमिशन भी ली थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राज कपूर ने मेरा नाम जोकर में ऋषि कपूर के काम करने के लिए ली थी परमिशन
नई दिल्ली:

राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर सुपर फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म के लिए राज कपूर ने बहुत मेहनत की थी. मेरा नाम जोकर फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन ये एक क्लासिक कल्ट फिल्म है. इस फिल्म में राज कपूर के साथ सिमी ग्रेवाल, मनोज कुमार, धर्मेंद्र समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इन्हीं के साथ एक ऐसा एक्टर भी था जिसे उस समय बहुत कम लोग जानते थे. वो कोई और नहीं बल्कि ऋषि कपूर थे. ऋषि कपूर ने फिल्म में राज कपूर के बचपन का रोल निभाया था. वो फिल्म में इतने क्यूट लगे थे कि हर कोई उनसे इंप्रेस हो गया था. ऋषि कपूर को फिल्म में काम करने की परमिशन कैसे मिली थी इसका किस्सा खुद एक बार एक्टर ने सुनाया था.

ऐसे मिली थी परमिशन

ऋषि कपूर ने एक बार अनुपम खेर से बातचीत करते हुए ये किस्सा सुनाया था. ऋषि कपूर ने बताया राज कपूर ने मेरी मां से पूछा कि क्या वो मुझे फिल्म मेरा नाम जोकर में यंग जोकर का किरदार निभाने के लिए ले सकते हैं. उन्हें पता था कि मेरा स्कूल चल रहा है. मेरी मां ने कहा- मुझे कोई दिक्कत नहीं है जब तक उनकी पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो. मैंने कहा- मम्मी इसका कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है चाहे मैं काम करूं या नहीं. तो जैसे ही मेरी मां ने हां कहा कि मैं काम कर सकता हूं. मैं भागकर अपने बेडरूम में गया. मैंने ड्रार को खोला और पूरी स्क्रैप शीट निकाली और ऑटोग्राफ की प्रैक्टिस करने लगा.

मेरा नाम जोकर के बाद ऋषि कपूर ने बतौर लीड एक्टर फिल्म बॉबी से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ डिंपल कपाड़िया लीड रोल में नजर आईं थीं. अपनी पहली ही फिल्म के लिए ऋषि कपूर ने कई अवॉर्ड जीते थे. ऋषि कपूर इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं. वो आखिरी बार फिल्म शर्माजी नमकीन में नजर आए थे. ये फिल्म उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: INDIA Alliace में Seat Sharing का फॉर्मूला तैयार | Tejashwi Yadav | Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article