अजय देवगन के बाद अब मार्केट में आया ऋषि कपूर का डुप्लीकेट, इमोशनल फैन्स बोले - चिंटू जी याद आ गए

सोशल मीडिया पर आपने कई एक्टर्स के डुप्लिकेट देखे होंगे लेकिन आज हम आपको ऋषि कपूर का एक लुकअलाइक दिखाने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर आए दिन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के हमशक्ल देखने को मिलते हैं. कुछ को देखकर तो वाकई ये समझने में पसीने छूट जाते हैं कि ये असली है या नकली. इंटरनेट पर जहां अजय देवगन के हमशक्लों की भरमार है तो वहीं कभी सुनील शेट्टी, कभी सलमान खान तो कभी करीना कपूर की हमशक्ल नजर आती हैं. हालांकि इनदिनों मार्केट में अजय देवगन के हमशक्लों की भीड़ के बीच ऋषि कपूर का डुप्लीकेट सामने आया है. ऋषि कपूर के इस हमशक्ल को देखकर पल भर के लिए आप भी धोखा खा जाएंगे.  वही आंखें, वही चेहरा और वही अंदाज.  ऋषि कपूर के हमशक्ल को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं.

खा गए ना धोखा

इंस्टाग्राम पर nitant_rishi_kapoor नाम से बने पेज पर इस शख्स का वीडियो शेयर किया गया है. ये शख्स ब्लैक कलर का स्वेटर और ब्लैक पैंट पहने जंगल के बीच में ऋषि कपूर के फेमस गाने 'तेरी उम्मीद तेरा इंतजार करते हैं' पर वीडियो बनाता नजर आ रहा है. वीडियो की पहली झलक देखकर तो कोई भी उन्हें ऋषि कपूर ही कहेगा. हू ब हू वही शक्ल और वही एक्टिंग का अंदाज. खासतौर पर इस हमशक्ल के बाल तो बिल्कुल चिंटू जी जैसे ही लग रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

प्रेम रोग के गाने को किया रीक्रिएट 

इतना ही नहीं ये शख्स अक्सर ऋषि कपूर की तरह एक्टिंग करता नजर आता है. इस वीडियो में ही देख लीजिए जिसमें वो ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे की फिल्म प्रेम रोग के गाने को रीक्रिएट करते हुए नजर आ रहा है और ऋषि कपूर की तरह ही व्हाइट कुर्ता और ब्लैक कलर की शॉल पहने हूबहू वैसी ही एक्टिंग कर रहा है.

Advertisement

लोग बोले-अजय देवगन से भरी दुनिया में कम से कम 1 ऋषि कपूर तो मिले 

इंस्टाग्राम पर ऋषि कपूर की तरह एक्टिंग करते इस शख्स का नाम नितांत सिंह है. निशांत अक्सर ऋषि कपूर के गानों पर वीडियो क्रिएट करते हैं. उनका ये  वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और 84 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा जैसे ही आपका वीडियो सामने आया एक पल के लिए मुझे लगा ऋषि कपूर ही हैं. एक यूजर ने लिखा भाई आप तो बिल्कुल ऋषि कपूर की तरह लग रहे हो. बहुत याद आ रही है आपको देखकर उनकी.  वहीं एक ने लिखा- अजय देवगन से भरी दुनिया में कम से कम एक ऋषि कपूर तो मिले. एक यूजर बोला, अजय देवगन अभी भी 12 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki