ऋषि कपूर के हूबहू हमशक्ल शख्स को देख इमोशनल हुए फैन्स, वहीं चेहरा, आंखें और स्माइल बिलकुल 'चिंटू' जैसी, लोग बोले- दूसरा जन्म तो नहीं 

आज हम आपके लिए ऋषि कपूर का हमशक्ल लेकर आए है. इस शख्स का नाम नितांत सेठ है, जिन्हें देखकर लोगों ने अपने सिर पकड़ लिए हैं और कह रहे हैं कि चिंटू जी का दूसरा जन्म हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऋषि कपूर के हमशक्ल का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में जब भी किसी वर्सेटाइल एक्टर का जिक्र होता है, तो इसमें कपूर खानदान के चश्मो चिराग और सुपरस्टार ऋषि कपूर का नाम जरूर लिया जाता है. भले ही आज वो हम सबके बीच नहीं है, लेकिन उन्होंने अपने फिल्मी करियर में रोमांटिक हीरो से लेकर विलेन तक की भूमिका निभाई और उनके करोड़ों फैंस रहे हैं. आज हम आपको दिखाते हैं ऋषि कपूर के एक ऐसे हमशक्ल का  वीडियो जिसमें वो हूबहू उनकी तरह दिख रहा है और उनके गाने पर उन्हीं की तरह एक्टिंग करता भी नजर आ रहा हैं.

इंस्टाग्राम पर rishi_kapoor_returns नाम से बने पेज पर ऋषि कपूर की तरह दिखने वाले शख्स का वीडियो शेयर किया गया है. इसमें ये बंदा ऋषि कपूर के फेमस गाने "मैं देर करता नहीं, देर हो जाती है" पर उन्हीं की तरह एक्टिंग करता नजर आ रहा है. इसमें उसका फेस कट, एक्सप्रेशन हुबहू चिंटू जी उर्फ ऋषि कपूर की तरह दिख रहे हैं और एक झलक में उसे देखने पर आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे कि कहीं ये ऋषि कपूर का यंग वर्जन तो नहीं है? 

ऋषि कपूर की तरह दिखने वाले इस शख्स का नाम नितांत सेठ है, जो सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं और अक्सर ऋषि कपूर की तरह एक्टिंग करते नजर आते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स है और 137 के लगभग उन्होंने कुछ पोस्ट शेयर की है, जिसमें अधिकतर में वो ऋषि कपूर के फेमस गाने और डायलॉग की नकल करते दिख रहे हैं.

यूजर्स के आए रिएक्शन

ऋषि कपूर के हमशक्ल इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग अब तक इसे लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि माय गॉड आप तो बिल्कुल ऋषि जी जैसे लगते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऋषि कपूर की तरह एक्टिंग करते हुए आपने इस वीडियो में जान डाल दी. तो कुछ यूजर्स ने उनकी परफॉर्मेंस को आउटस्टैंडिंग बताया, तो कई यूजर्स उनसे डिमांड भी कर रहे हैं कि अगली बार कर्ज मूवी के गाने पर वीडियो जरूर बनाना.
 

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन के खिलाफ हो रही है साजिश? Pushpa 2 | Revanth Reddy