Rishi Kapoor Homecoming: कैंसर को हराकर 11 महीने 11 दिन बाद भारत लौटे ऋषि कपूर, ट्वीट कर यूं जताई खुशी

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) आखिरकार कैंसर को हराकर अपने देश वापस लौट चुके हैं, इस बात की जानकारी एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Rishi Kapoor Homecoming: कैंसर को हराकर वापस लौटे ऋषि कपूर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कैंसर को हराकर वापस लौटे ऋषि कपूर
ट्विटर पर यूं जाहिर की खुशी
सोशल मीडिया पर तस्वीर हो रही हैं वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) पिछले एक साल से न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. ऋषि कपूर पिछले सितंबर से न्यूयॉर्क में रह कर अपना इलाज करवा रहे थे. इस दौरान उन्हें अपने देश की बहुत याद आई. ऋषि कपूर समय-समय पर भारत वापस लौटने इच्छा भी जाहिर करते रहे हैं. अब आखिरकार ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अपने देश वापस लौट चुके हैं. हाल ही में उनके वापस लौटने की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, इन तस्वीरों में एक्टर अपनी वाइफ नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के साथ नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर अपने देश वापस लौटने की खुशी साफ जाहिर हो रही है.

साथ ही, ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'घर वापसी 11 महीने 11 दिन बाद, आप सभी का शुक्रिया.' उनके इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. बता दें अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी ऋषि कपूर की घर वापसी को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'एक साल तक न्यूयॉर्क में रहने के बाद भारत वापस जाने के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं. मैं इस समय खुश भी हूं और दुखी भी. मैं आप दोनों को बहुत मिस करूंगा. हमने साथ में काफी अच्छा समय गुजारा है.'

बता दें ऋषि कपूर (Rishi Kapoor)  की कैंसर से जंग में उनकी पत्नी नीतू ने उनका खूब साथ दिया. नीतू कपूर भी पिछले एक साल से न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर के साथ न्यूयॉर्क में रह कर उनकी देखभाल कर रही थीं. इस दौरान कई फिल्मी सितारे भी ऋषि कपूर का हालचाल जानने के लिए उनके पास पहुंचते रहे. जिनमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा और अनुपम खेर के नाम शामिल हैं. हालांकि आखिरकार बॉलीवुड के 'चिंटू' कैंसर से जंग जीतकर वापस लौट आएं हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Featured Video Of The Day
Jaisalmer Border पर रात को Pakistan के साथ हुआ संघर्ष तो लोगों ने क्या देखा? | Ind Pak Tension