ऋषि कपूर से लंबी थी ये हीरोइन, देखते ही चिढ़ गए एक्टर, शूटिंग बनी सिरदर्द, डायरेक्टर को बेलने पड़े पापड़

हीरो से लंबी हीरोइन का एक किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं. यह किस्सा शुरू होता है कपूर खानदान के सुपरस्टार ऋषि कपूर से, जो शूटिंग सेट पर खुद से लंबी एक्ट्रेस को देख गुस्सा हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लंबी हीरोइन को देख इस तरह भड़के थे ऋषि कपूर
नई दिल्ली:

कहा जाता है कि 90 के दशक में तीनों खान (शाहरुख, सलमान और आमिर) की वजह से लंबी हीरोइनों का करियर हिट नहीं हो पाया. इसमें सुष्मिता सेन, पूजा बत्रा और सोनू वालिया का नाम शामिल हैं. वहीं, कैटरीना कैफ भी इन तीनों खान से लंबी हैं और तीनों के साथ सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं. हीरो से लंबी हीरोइन का एक किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं. यह किस्सा शुरू होता है कपूर खानदान के सुपरस्टार ऋषि कपूर से, जो शूटिंग सेट पर खुद से लंबी एक्ट्रेस को देख गुस्सा हो गए थे. शूटिंग सेट पर आलम कुछ ऐसा हो गया कि डायरेक्टर को इस रोमांटिक सीन के लिए कुशन का इस्तेमाल करना पड़ गया था.

कौन है ये हसीना ?

इस किस्से को खुद जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बता दें पुरानी एक्ट्रेस में जीनत अमान इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहती हैं और आए दिन दिलचस्प किस्से शेयर करती रहती हैं. अपने हालिया पोस्ट में 'दम मारो दम' एक्ट्रेस ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि ऋषि कपूर को लंबा करने के लिए दो कुशन का इस्तेमाल किया गया था. एक्ट्रेस ने बताया, 'नासिर हुसैन की फिल्म हम किसी से कम नहीं की बात है, फिल्म में ऋषि थे और मेरा एक कव्वाली सॉन्ग में कैमियो था, यहां एक फ्लर्टिंग सीन शूट होना था, मेरी हाइट देख चिंटू जी चिढ़ गए'.

क्या था पूरा सीन ?

एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'नासिर मुझे लकी चार्म मानते थे, क्योंकि मैंने उनकी यादों की बारात में काम किया था, और फिल्म हिट हुई, इसलिए फिल्म की कव्वाली में आने के लिए मुझसे अनुरोध किया, सोफे पर फ्लर्ट सीन करना था, ऋषि का काउच पर बैठने का सीन था, लेकिन सीन में हमारी हाइट में अंतर था, इससे चिंटू जी को चिढ़ होने लगी, फिर उन्हें एक नहीं बल्कि दो कुशन पर बैठाया ताकि एक्ट्रेस और एक्टर का बैलेंस बना रहे'. बता दें, जीनत अमान सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस आज 73 साल की हो रही हैं, लेकिन उनके स्टाइल और खूबसूरती में जरा भी कम नहीं आई है.

Featured Video Of The Day
Maduro Captured BREAKING: US Court में मादुरो की पहली पेशी आज, Narco Terrorism के आरोप | US Attack
Topics mentioned in this article