जब ऋषि-रणबीर ने ओम शांति ओम गाने पर IIFA स्टेज पर किया ऐसा डांस, वीडियो पर बोले लोग- बाप, बाप होता है

ऋषि कपूर ने IIFA की स्टेज पर बेटे रणबीर कपूर को अपने डांस से बीट कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब एक साथ स्टेज पर नाचे थे रणबीर और ऋषि कपूर
नई दिल्ली:

Rishi and Ranbir Kapoor Dance: कपूर फैमिली के स्टार ऋषि कपूर भले ही दूसरी दुनिया में हैं, लेकिन उनकी फिल्में और उनका अंदाज आज भी उनके चाहने वालो को याद है. ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में बीमारी के चलते निधन हो गया था. इलाज के दौरान बॉबी एक्टर का निधन हुआ था, उनकी मौत की खबर से पूरा देश सकते में आ गया था. कपूर खानदान में ऋषि भी उन स्टार में शामिल थे, जो फिल्मी करियर में हिट साबित हुए थे. ऋषि की एक्टिंग दर्शकों को भाती थी और उनका चार्म फैंस के बीच पॉपुलर था. अब ऋषि की विरासत उनके बेटे रणबीर कपूर संभाल रहे हैं. बाप-बेटे की यह जोड़ी कई बार साथ में देखी गई है और एक दफा तो इस जोड़ी ने आईफा स्टेज पर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया था. इस वीडियो में देखें ऋषि और रणबीर की डांस केमिस्ट्री.

ऋषि-रणबीर कपूर का डांस
वीडियो में आप ऋषि कपूर और रणबीर कपूर को फिल्म कर्ज के पॉपुलर सॉन्ग ओम शांति ओम पर साथ में थिरकते देख सकते हैं. ऋषि और रणबीर दोनों ही अपने डांस से कहर ढा रहे हैं, लेकिन ऋषि कपूर की एनर्जी का लेवल अलग ही देखने को मिल रहा है. रणबीर पिता के डांस स्टेप्स को फॉलो कर उनका साथ दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो कई बार वायरल हुआ है, जिसमें लोगों ने बाप-बेटे की इस जोड़ी पर जमकर प्यार लुटाया है. ऋषि और रणबीर के इस डांस वीडियो पर उनके फैंस के प्यारे-प्यारे कमेंट्स देखने को मिले हैं.
 

ऋषि के फैन हुए लोग

ऋषि और रणबीर के इस डांस वीडियो पर एक फैन लिखता है, 'असल में यह है बाप-बेटे की एनर्जेटिक जोड़ी'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'बेटा कितना ही कर ले, बाप से आगे नहीं निकल सकता'. तीसरा यूजर लिखता है, 'बाप आखिर बाप ही होता है'. कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जिन्होंने ऋषि कपूर को मिस किया है. इसमें एक फैन ने लिखा है, 'आप बहुत जल्दी चले गए ऋषि सर'. दूसरा लिखता है, 'ऋषि साहब की एक्टिंग में दम दिखता था'. कईयों ने ऋषि के लिए कमेंट बॉक्स में क्राइंग इमोजी भी शेयर किए हैं. इस वीडियो पर 3 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. ऋषि कपूर को ल्यूकेमिया (रक्त में कैंसर) था और उनका दो साल तक इलाज चला था. इलाज के दौरान 30 अप्रैल 2020 को उनका निधन हो गया था.

Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case में Nikki की सास दयावंती गिरफ्तार, पति विपिन मुठभेड़ में घायल | UP News
Topics mentioned in this article