शाहरुख खान के इस कोस्टार का निधन, कैंसर से हारी जंग, 66 की उम्र में कहा अलविदा

रियो कपाड़िया दिल चाहता है, चक दे! जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. हाल में वह अमेजन प्राइम की वेब सीरीज मेड इन हेवन 2 में नजर आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रियो कपाड़िया का निधन
नई दिल्ली:

जाने माने एक्टर रियो कपाड़िया का निधन हो गया है. उन्हें दिल चाहता है, चक दे! जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है! उनके दोस्त फैसल मलिक ने बताया कि रियो का आज (14 सितंबर) दोपहर कैंसर से लंबी जंग के बाद निधन हो गया. वह 66 साल के थे. मलिक ने पीटीआई-भाषा को बताया, दोपहर करीब 12:30 बजे उनका निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे.

कपाड़िया ने खुदा हाफिज, द बिग बुल, एजेंट विनोद, कुटुंब और सपने सुहाने लड़कपन के जैसी फिल्मों और टीवी शो में सपोर्टिंग रोल किए. उन्हें हाल ही में मेड इन हेवन-2 में देखा गया था. इस सीरीज में उन्होंने मृणाल ठाकुर के कैरेक्टर के पिता का रोल किया था. रियो का अंतिम संस्कार कल (15 सितंबर) मुंबई के उपनगर गोरेगांव के एक श्मशान घाट में किया जाएगा. रियो कपाड़िया के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Dog Bites, Safety और विज्ञान की सच्चाई समझें Dr. Anurupa Roy के साथ | Stray Dogs | Dog Attack