रियो कपाड़िया का निधन
नई दिल्ली:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जाने माने एक्टर रियो कपाड़िया का निधन हो गया है. उन्हें दिल चाहता है, चक दे! जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है! उनके दोस्त फैसल मलिक ने बताया कि रियो का आज (14 सितंबर) दोपहर कैंसर से लंबी जंग के बाद निधन हो गया. वह 66 साल के थे. मलिक ने पीटीआई-भाषा को बताया, दोपहर करीब 12:30 बजे उनका निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे.
कपाड़िया ने खुदा हाफिज, द बिग बुल, एजेंट विनोद, कुटुंब और सपने सुहाने लड़कपन के जैसी फिल्मों और टीवी शो में सपोर्टिंग रोल किए. उन्हें हाल ही में मेड इन हेवन-2 में देखा गया था. इस सीरीज में उन्होंने मृणाल ठाकुर के कैरेक्टर के पिता का रोल किया था. रियो का अंतिम संस्कार कल (15 सितंबर) मुंबई के उपनगर गोरेगांव के एक श्मशान घाट में किया जाएगा. रियो कपाड़िया के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं.
Featured Video Of The Day
RSS On Muslims: Aurangzeb और Muslims की RSS में एंट्री पर अब क्या बोला आरएसएस ने? | Mohan Bhagwat