प्लास्टिक सर्जरी करवाने के रयूमर्स पर आया धूम एक्ट्रेस का रिएक्शन, बोलीं- हां मैंने फिलर्स और बोटॉक्स करवाए हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन इन दिनों अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल, हाल ही में रिमी की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें उनका बदला-बदला अंदाज देखने को मिल रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रिमी सेन ने प्लास्टिक सर्जरी पर की खुलकर बात
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन इन दिनों अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल, हाल ही में रिमी की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें उनका बदला-बदला अंदाज देखने को मिल रहा था. इन तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स कयास लगाने लगे थे कि शायद रिमी ने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवा ली है. ऐसे में अब इन रयूमर्स पर रिमी सेन ने अपना रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स से इंटरव्यू में ढेरों बातें की हैं. क्या कहा है धूम एक्ट्रेस ने चलिए आपको बताते हैं.

रिमी सेन ने कहा, "अगर लोगों को ऐसा लग रहा है कि मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है, और ये पॉजिटिव वे में है तो ये बात मेरे लिए अच्छी है. बिना प्लास्टिक सर्जरी कराए ही लोग बोल रहे हैं. मैंने सिर्फ फिलर्स, बोटॉक्स और PRP ट्रीटमेंट करवाया है और कुछ नहीं". अपने ट्रीटमेंट के बारे में बात करते हुए रिमी कहती हैं, "डॉक्टर्स मुझे अच्छा दिखने में मदद कर रहे हैं, शायद लोगों को मेरी लेटेस्ट तस्वीरों में मेरी स्किन अच्छी लग रही होगी. इन ट्रीटमेंट्स से कोई भी अच्छा दिख सकता है. लेकिन अगर ये आपको बुरा लग रहा है तो मुझे बताइए कि इसे ठीक कैसे कर सकते हैं ताकि मैं अपने डॉक्टर्स को बता पाऊं कि वो कहां गलती कर रहे हैं".

रिमी आगे कहती हैं, "किसी को तब तक प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ती जब तक वो कोई क्राइम न कर दे. इंडिया के बाहर बहुत सारे डॉक्टर्स हैं, जो फेसलिफ्ट ट्रीटमेंट करते हैं. 50 की उम्र पार होने के बाद मैं भी फेसलिफ्ट करवाउंगी. अभी इन ट्रीटमेंट्स से काम चल रहा है". आपको  बता दें कि रिमी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जो हंगामा', ‘धूम', ‘दीवाने हुए पागल' और ‘फिर हेरा-फेरी' जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फिलहाल रिमी इंडस्ट्री से दूर हैं.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान