अफवाहें और अटकलें हर सेलिब्रिटी की जिंदगी का हिस्सा होती हैं. यहां तक कि टीवी सितारे भी इससे अछूते नहीं हैं. हाल ही में एक अफवाह टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित के इर्द-गिर्द फैली. अचानक से ऐसी अफवाहें उड़ने लगीं कि रिद्धिमा पंडित किसी और से नहीं बल्कि क्रिकेटर शुभमन गिल से शादी करने जा रही हैं. जैसे ही अफवाहें वायरल हुईं एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर आकर सफाई देनी पड़ी. सोशल मीडिया पर रिद्धिमा पंडित ने लिखा कि उन्हें कई जर्नलिस्ट से उनकी शादी के बारे में पूछने के लिए कई कॉल आए लेकिन सच्चाई यह है कि वह शादी नहीं कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर कुछ प्लान किया जाता है तो वह खुद इसकी अनाउंसमेंट करेंगी.
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रिद्धिमा और शुभमन गिल दिसंबर में शादी करने जा रहे हैं. बाद में एक्ट्रेस ने Etimes से बात की और इस बारे में और सफाई दी. उन्होंने कमेंट किया कि ये अफवाहें किसी की इमैजिनेशन हैं. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वह क्रिकेटर को पर्सनल तौर पर भी नहीं जानती हैं. रिद्धिमा पंडित ने कहा, "मैं शुभमन गिल को पर्सनली भी नहीं जानती. मुझे आज सुबह से बधाई मैसेजेस मिलने लगे और मैं इस गॉसिप को नकारते-नकारते थक गई थी. आखिरकार मैंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसके बारे में पोस्ट करने का फैसला किया."
रिद्धिमा पंडित बहू हमारी रजनीकांत, कुंडली भाग्य जैसे टीवी सीरियलों का हिस्सा रही हैं. उन्होंने कई रियलिटी शो में हिस्सा लिया है. रिधिमा पंडित ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 9, खतरा खतरा खतरा और कई अन्य में हिस्सा लिया. रिद्धिमा पंडित बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 की कंटेस्टेंट भी थीं. वेब सीरीज की बात करें तो वह हम-आई एम बिकॉज ऑफ अस नाम की सीरीज का हिस्सा थीं. इसे एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया था.
दूसरी तरफ शुभमन गिल अपने क्रिकेट के कारनामों के अलावा सारा तेंदुलकर के साथ अपने रिश्ते की खबरों के चलते भी चर्चा में रहते हैं. क्रिकेटर का नाम सारा तेंदुलकर से जुड़ता है. फैन्स में कनफ्यूजन तब पैदा हो गई जब सारा अली खान का नाम भी उनके साथ जुड़ गया. लेकिन कॉफी विद करण के ताजा सीजन में सारा अली खान ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा कि 'फैन्स ने सारा को गलत समझ लिया है.'