ऋषि कपूर के निधन के बाद उनके परिवार को सुनने को मिले ऐसे ताने, खुलकर बना इस चीज का मजाक

ऋषि कपूर के निधन के बाद उनके परिवार को सोशल मीडिया से इस तरह की बातें सुनने को मिलीं. अब उनकी बेटी रिद्धिमा ने इस बारे में खुलकर बात की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऋषि कपूर के निधन के बाद इस बात पर ट्रोल होता था उनका परिवार
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी हाल ही में नेटफ्लिक्स सीरीज फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स में नजर आईं. शो के प्रमोशन के दौरान रिद्धिमा ने अपने पिता, एक्टर ऋषि कपूर की मौत के बाद के दौर के बारे में खुलकर बात की जब सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके परिवार को खुश दिखने के लिए ट्रोल किया था. ग्लाटा इंडिया से बात करते हुए रिद्धिमा ने याद किया, "कई बार लोग हमसे ऐसी बातें करते थे जैसे, 'ओह, वे बहुत खुश दिखते हैं,' 'वे बाहर जा रहे हैं या यह कर रहे हैं,' लेकिन क्या वे यह देखने के लिए घर आए हैं कि क्या होता है? वे केवल बाहरी पक्ष को देखते हैं. चेहरे पर सब कुछ बढ़िया दिखता था लेकिन वे यह देखने के लिए मौजूद नहीं थे कि हम क्या कर रहे हैं." 

बता दें कि ऋषि कपूर का 30 अप्रैल, 2020 को 67 साल की उम्र में निधन हो गया. वे कुछ सालों तक ल्यूकेमिया से जूझते रहे. अपनी मृत्यु से पहले उन्होंने न्यूयॉर्क में इलाज करवाया था. रिद्धिमा ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि परिवार अपना दर्द नहीं दिखा रहा था इसका मतलब यह नहीं है कि वे दर्द में नहीं थे. "सिर्फ़ इसलिए कि कोई इसे बाहर नहीं दिखाता है, इसका मतलब यह नहीं है कि वह व्यक्ति पीड़ित नहीं है. कोई भी दुख बड़ा या छोटा नहीं होता है. यहां तक कि जब लोग कहते हैं कि कोई प्रिविलेज्ड है या उसके पास सब कुछ है तो आप कैसे जान सकते हैं कि कोई दूसरा व्यक्ति किस असुरक्षा का सामना कर रहा है?"

Advertisement

ऋषि कपूर एक प्रसिद्ध भारतीय एक्टर थे जिन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की और बाद में 1973 में बॉबी से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. उनकी आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन थी जो उनके जाने के बाद 2022 में रिलीज हुई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nawab Singh की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज