ऋषि कपूर ने जब बेटी की शादी में बारातियों के आगे जोड़े थे हाथ, बिलकुल अलग अंदाज में पहुंची थीं श्रीदेवी, 19 साल पुराना वीडियो वायरल

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की बहन ने एक्ट्रेस न बनकर अपनी अलग पहचान बनाई है और उनकी शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रिद्धिमा कपूर की शादी का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अपनी बेहद ग्लैमरस लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है और जब बात किसी सेलेब्स की शादी की हो तो ग्लैमर का तड़का और भी बढ़ जाता है. वैसे, उद्योगपति भरत साहनी के साथ रिद्धिमा कपूर की शादी भी कुछ कम नहीं थी. दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की बहन ने एक्ट्रेस न बनकर अपनी अलग पहचान बनाई है और उनकी शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. कुछ समय पहले उनकी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

रिद्धिमा एक प्रोफेशनल फैशन और ज्वेलरी डिजाइनर और फिटनेस एथोसिस्ट हैं और लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी शादी का वीडियो देखा जा सकता है, जिसमें ग्लैमर, पॉलिटिक्स और बिजनेस वर्ल्ड के लोग शामिल हुए थे. 2006 में हुई उनकी शादी भारत की महंगी शादियों में से एक थी. वायरल वीडियो में रणबीर कपूर बहन रिद्धिमा और जीजू भरत को समारोह स्थल पर ले जाते दिख रहे हैं. ऋषि कपूर भी मेहमानों का स्वागत करते दिख रहे हैं.

कपूर खानदान के सभी सदस्यों से लेकर रानी मुखर्जी, रेखा, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, धर्मेंद्र, सनी देओल, आमिर खान, किरण राव, अनिल कपूर जैसे कई अन्य सेलेब्स शादी में शामिल हुए थे, जिन्हें तस्वीरों में देखा जा सकता है. ये कहना गलत नहीं होगा कि रिद्धिमा कपूर की शादी में बॉलीवुड के सभी A-लिस्टर्स सितारे शामिल हुए थे.

मम्मी-पापा ने की ये रश्में

बता दें, एक बार रिद्धिमा ने अपने चूड़ा सेरेमनी से एक अनदेखी तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में रिद्धिमा ऋषि कपूर, नीतू कपूर और रणबीर कपूर के साथ पोज देती नजर आईं थी. जहां ऋषि कपूर ने कैजुअल टी-शर्ट और पैंट पहनी थी, वहीं नीतू कपूर ने हरे रंग के सूट में अपनी सबसे चमकदार मुस्कान बिखेरी और वे दोनों अपनी बेटी के साथ फोटो खिंचवाते समय काफी खुश नजर आ रहे हैं. 

Advertisement







 

Featured Video Of The Day
Yamuna सफाई पर गृहमंत्री Amit Shah का बड़ा एक्शन, पानी-सीवेज पर दिए समग्रता से काम करने के निर्देश