ऑटोवाले ने अनुपम खेर को सिखाया ऐसा भगवत गीता का पाठ की एक्टर रह गए हैरान, बोले- अहो भाग्य मेरे जो... 

अनुपम खेर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें वे भूपति देवदास जो की ऑटो चलाते हैं उनसे बातचीत करते नजर आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ऑटोवाले ने अनुपम खेर को सिखाया ऐसा भगवत गीता का पाठ
नई दिल्ली:

अनुपम खेर (Anupam Kher) आए दिनों अपनी दिलचस्प पोस्ट को लेकर अपने फैंस के बीच पसंद किए जाते हैं. कभी वे शिमला की सड़कों पर क्रिकेट खेलते नजर आते हैं. तो कभी अनिल कपूर के साथ खास पल बिताते नजर आते हैं. कभी खेर अपनी मां के साथ समय बिताते नजर आते हैं तो कभी अपने मन की बात अपने चाहने वालों के साथ साझा करते दिखाई देते हैं. कुछ ऐसा ही अनुपम खेर ने इस बार भी किया है. अनुपम द्वारा शेयर की गई वीडियो फैंस के बीच खूब पसंद की जा रही है. 

ऑटोवाले ने सुनाई गीता 
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे भूपति देवदास जो की ऑटो चलाते हैं उनसे बातचीत करते नजर आते हैं. अपने सफर के दौरान अनुपम खेर उनके कई विषयों पर बातें करते हैं. इस दौरान ऑटोवाले ने उन्हें भगवत गीता का पाठ सिखाया, इतना ही नहीं अंत में उन्होंने अनुपम खेर को चंडी पाठ भी सुनाया. जिसे सुनकर अनुपम खेर उनकी बातों में खो जाते हैं, और जाते-जाते उनके कहते हैं कि अहो भाग्य मेरे जो मिलना हुआ.

Advertisement

लिखी दिल छू लेने वाली बात 
इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही वे लिखते हैं- 'मेरी योग क्लास के रास्ते में ऑटोड्राइवर #BhupatiDevDas से मुलाकात हुई. उनकी बातचीत सीखने का एक बेहतरीन अनुभव साबित हुआ. भूपति दास ऑटो रिक्शा भी चलाते है और भगवद्गीता का ज्ञान भी बांटते हैं. इस कृष्णभक्त की बातें आपके दिल की घहराई तक पहुंचेगी. उनकी बात सुनें और हमारी संस्कृति की समृद्धि को समझें और उसकी सराहना करें, जय श्री कृष्ण'. बता दें कि अनुपम खेर के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. किसी ने अद्भुत कहकर तारीफ की तो किसी ने उनके ज्ञान की. बता दें कि सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो छाया हुआ है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi का Delhi वासियों को तोहफा, झुग्गी से Flat तक, Ashok Vihar में 1675 परिवारों का सपना साकार!