ये हैं 10 सबसे अमीर साउथ इंडियन स्टार्स, लिस्ट में नहीं है KGF स्टार यश का नाम

साउथ इंडियन स्टार्स कमाई के मामले में भी उतने ही अमीर हैं जितने आगे वो फैन फॉलोइंग के मामले में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रभास की कमाई जानते हैं आप ?
नई दिल्ली:

साउथ इंडियन एक्टर्स का स्टारडम किसी से छिपा नहीं है...ये फैन्स के मामले में जितने अमीर हैं...कमाई के मामले में भी उतने ही आगे हैं. आज हम आपको साउथ के टॉप-10 अमीर एक्टर्स के बारे में बताने वाले हैं.

1- चिरंजीवी 

चिरंजीवी सबसे अमीर साउथ इंडियन एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं. इनकी नेटवर्थ 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है.

2- नागार्जुन

नागार्जुन फिलहाल एक हिट फिल्म को तरस रहे हैं...उनकी नेटवर्थ की बात की जाए तो वे 2000 करोड़ रुपये के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

3- रजनीकांत

साउथ के सुपर स्टार...थलाइवा रजनीकांत भी सबसे अमीर साउथ इंडियन स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं. इनकी नेटवर्थ 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है.

4- कमल हासन

प्रोजेकट-K स्टार कमल हासन एक सेल्फ मेड मैन हैं. उनकी नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है.

5- मोहनलाल

मलयालम स्टार मोहन लाल साउथ की फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं.  इनकी नेटवर्थ 500 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है.

6- थलपति विजय

लियो एक्टर विजय की फैन फॉलोइंग का तो आप पूछिए मत. अब तो हिंदी फिल्मों की ऑडियंस भी इनके पीछे है. नेटवर्थ की बात करें तो ये करीब 450 करोड़ रुपये है.

Advertisement

7- अल्लू अर्जुन

पुष्पा-2 स्टार अल्लू अर्जुन की नेटवर्थ करीब 1000 करोड़ है.  

8- प्रभास

बाहुबली, आदिपुरुष प्रभास इस लिस्ट से बाहर हों ऐसा कैसे हो सकते हैं. उनकी नेटवर्थ 500 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है.

9- धनुष

धनुष साउथ इंडियन सिनेमा का एक पॉपुलर चेहरा हैं. इनकी नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है.

10- महेश बाबू

सुपर स्टार महेश बाबू की नेटवर्थ करीब 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

Featured Video Of The Day
Syria Former President Bashar Al Assad को Russia में मारने की कोशिश, Poison Attack के बाद हुए बीमार