पिछले कुछ सालों में हमने कई चाइल्ड आर्टिस्ट को बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाते देखा है और उनमें से कुछ बड़े भी हो गए हैं. अहसास चन्ना, अमन सिद्दीकी, दर्शील सफारी, सना सईद, जिबरान खान और सिद्धार्थ निगम से लेकर हर्षाली मल्होत्रा और अशनूर कौर जैसे कलाकारों ने अपना नाम कमाया है. लेकिन क्या आप इंडस्ट्री के सबसे अमीर बाल कलाकार के बारे में जानते हैं? आइए हम आपको बताते हैं.
ये हैं सबसे अमीर चाइल्ड आर्टिस्ट
11.5 मिलियन फॉलोअर्स की फैन फॉलोइंग के साथ, रीवा अरोड़ा देश की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली चाइल्ड एक्टर्स में से एक हैं. इंस्टाग्राम पर इतने सारे फैन्स होने के अलावा, रीवा 2.03 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ एक यूट्यूब चैनल की भी मालकिन हैं. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, रीवा अरोड़ा की कुल नेटवर्थ 8.2 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत की सबसे अमीर चाइल्ड आर्टिस्ट सारा अर्जुन थीं, लेकिन जून 2023 में वो 18 साल की हो गईं और यह खिताब रीवा को मिल गया, जो अभी सिर्फ 17 साल की हैं. आपको यह भी बता दें कि उनकी सही उम्र के बारे में पूरी जानकारी किसी को नहीं है.
नहीं पता असली उम्र
ज़्यादातर पोर्टल्स ने बताया है कि रीवा अरोड़ा का जन्म 1 फरवरी 2006 को हुआ था, लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है. कई अटकलों के मुताबिक, रीवा की उम्र इस समय सिर्फ 14 साल है. जबकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अगले साल फरवरी में 18 साल की हो जाएंगी.
लग चुका है ये गंभीर आरोप
रीवा अरोड़ा की उम्र को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब अक्टूबर 2022 में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर करण कुंद्रा के साथ एक रोमांटिक वीडियो पोस्ट किया. 38 साल के एक्टर के साथ कथित तौर पर 16 साल की रीवा का रोमांटिक वीडियो देखकर नेटिजेन्स हैरान रह गए. कई बाल कल्याण संगठनों ने इंस्टाग्राम से रीवा के वीडियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया. रिपोर्ट्स की मानें तो NCPCR की शिकायत के बाद रीवा का इंस्टाग्राम हैंडल डिलीट कर दिया गया.
जल्द ही, रीवा अरोड़ा की मां निशा अरोड़ा ने सभी से माफी मांगी और स्वीकार किया कि उनकी छोटी बेटी को ऐसे वीडियो में नहीं दिखना चाहिए था. निशा की माफी के बाद, उनकी बेटी का इंस्टाग्राम हैंडल एक्टिव हो गया. रीवा और उनकी मां निशा के लिए मुसीबतें खत्म नहीं हुईं, जब एक्ट्रेस पर सिंथेटिक ग्रोथ हार्मोन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रीवा ने कथित तौर पर सिंथेटिक ग्रोथ हॉरमोन इंजेक्शन लिया था. हालांकि, ये कभी साबित नहीं हुआ और सच्चाई का पता नहीं चल सका. रीवा अरोड़ा की उम्र को लेकर विवाद जारी है. हालांकि 8 मार्च 2025 को 19 वर्षीय एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा ने डिजिटल मीडिया और महिला सशक्तिकरण में उनके योगदान के लिए डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि मिलने पर एक पोस्ट शेयर किया था.