ऋचा चड्ढा ने पति अली फजल को विश किया वैलेंटाइन डे, फनी वीडियो देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी 

ऋचा चड्ढा इन दिनों भारत में हीरामंडी की शूटिंग में व्यस्त हैं. जबकि अली फजल अपने काम के लिए लॉस एंजेलिस में हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने पति के लिए एक वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ऋचा चड्ढा ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

ऋचा चड्ढा अक्सर अपनी अनूठी कॉमेडी टाइमिंग के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने न केवल अपनी चुनिंदा कॉमेडी कैरेक्टर से फैंस को एंटरटेन किया है. बल्कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी ऋचा कॉमेडी स्किट्स और वीडियो अपलोड करके फैंस को हैरान करती हैं. इसी बीच वेलेंटाइन डे के मौके पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने पति अली फज़ल के लिए एक कॉमेडी स्किट पोस्ट किया है, क्योंकि दोनों एक दूसरे से दूर वेलेंटाइन डे मना रहे हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस भी कमेंट करते दिख रहे हैं. 

ऋचा चड्ढा इन दिनों भारत में हीरामंडी की शूटिंग में व्यस्त हैं. जबकि अली फजल अपने काम के लिए लॉस एंजेलिस में हैं. वहीं इस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में इस वीडियो में ऋचा ने 80s के अनुराधा पौडवाल द्वारा गाए गाने को रीक्रिएट किया है. वह फिल्म 'नसीब अपना अपना' के गाने 'भला है बुरा है जैसा भी है मेरा पति मेरा देवता है' को हूबहू कॉपी करती नजर आ रही हैं. ऋचा ने फिल्म से इसके चर्चित लुक को भी कैरी किया है. वह फिल्म में एक्ट्रेस राधिका सरथकुमार की फेमस टेढ़ी चोटी और साड़ी वाले लुक में दिख रही हैं. 

Advertisement

बता दें, ऋचा चड्ढा ने सालों तक एक्टर अली फजल को डेट किया है, जिसके बाद दोनों साल 2022 में शादी कर ली है. इस कपल की शादी चर्चा मीडिया में काफी रही थी. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फुकरे, गैंग ऑफ वासेपुर और शकीला जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. अली फजल की बात करें तो वह मिरजापुर, फुकरे और खामोशियां जैसे फिल्मों में काम कर चुके हैं. जबकि दोनों ने फुकरे फिल्म में साथ में काम किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री