ऋचा चड्ढा ने शेयर किया वीडियो, कोविड 19 के इलाज में गोबर के इस्तेमाल पर कही यह बात

ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने कोविड-19 के इलाज में गोबर के इस्तेमाल को लेकर रॉयटर्स के एक ट्वीट को रिट्वीट किया है, जिस पर लोग तरह-तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) फोटो
नई दिल्ली:

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर ने पूरे देश में इस वक्त हाहाकार मचा कर रखा है. लोग कोरोना का मुकाबला करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने एक बार फिर से कोरोना से बचाव के लिए लोगों द्वारा अपनाए जा रहे तरीकों को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करके तंज कसा है. ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक ट्वीट को रिट्वीट किया है. ऋचा चड्ढा (Richa Chadha Cow Dung Tweet) के इस ट्वीट पर उनके फैंस और ट्विटर यूजर्स तरह-तरह से प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे हैं.

ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने रॉयटर्स के जिस ट्वीट को रिट्वीट किया है, उसमें यह लिखा गया है कि भारत में डॉक्टर्स कोविड-19 के इलाज में गाय के गोबर के इस्तेमाल के विरुद्ध चेतावनी दे रहे हैं. वे कह रहे हैं कि इसके असर का कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण मौजूद नहीं है. इससे बीमारी के फैलने का खतरा है. साथ में एक वीडियो भी इसमें देखने को मिल रहा है. ऋचा चड्ढा (Richa Chahda Instagram) ने इसे शेयर करते हुए लिखा है कि सांप-छछूंदर के उत्थान के लिए गहराई से प्रतिबद्ध.

एक यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि पहले के जमाने में लोग बोलते थे कि इंडिया में क्या है सांप और बीन बजाने वाला. न्यू इंडिया में गोबर है. गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले भी ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने एक ट्वीट करके कोरोना से लड़ने में सरकार की भूमिका और व्यवस्थाओं पर तंज कसते हुए सवाल खड़े किए थे,

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pakistan News: Saudi Arab से लेकर Japan तक जाल फैला है पाकिस्तान के भिखारियों का | NDTV Duniya