मेड इन इंडिया ऐप Koo पर ऋचा चड्ढा का तंज, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर का वीडियो शेयर कर बोलीं- कूकूकूकू...

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा (Richa Chadha) ने इस एप पर तंज कसते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Made In India Koo ऐप पर रिचा चड्ढा (Richa Chadha) ने कसा तंज
नई दिल्ली:

Twitter का भारतीय विक्लप Koo एप (Koo App) लॉन्च कर दिया गया है और मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर तरफ सिर्फ Koo एप के ही चर्चे हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स इस एप को सपोर्ट करते हुए साइन-अप करने की बात कर रहे हैं और लोगों को इसे सपोर्ट करने का आग्रह भी कर रहे हैं वहीं कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे हैं जिन्हें इस एप में कोई दिलचस्पी नहीं है. दरअसल, हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने इस एप पर तंज कसते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा मॉर्निंग Kukukukukukukukuku.

आपको बता दें कि रिचा चड्ढ़ा ( Richa Chadha) बॉलीवुड का एक जाना माना नाम है. और मुद्दा चाहे राजनीतिक हो या सामाजिक रिचा अपने बेबाक बयान देने में पीछे नहीं रहती हैं. रिचा चड्ढ़ा ने हाल ही में कू एप के बार में ज्यादा कुछ तो नहीं लिखा लेकिन कुछ ही शब्दों में उन्होंने अपनी दिल की बात जनता के सामने रख दी. साथ ही रिचा चड्ढा (Richa Chadha) ने जो वीडियो ट्वीट किया है वह काफी मजेदार है. रिचा ने माधुरी दीक्षित और अनील कपूर की फिल्म बेटा का सुपरहिट गाना कोयल सी तेरी बोली का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है. जिस पर फैन्स तरह- तरह के फनी रिफ्लाई और कमेंट कर रहे हैं. 

आपको बता दें कि माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट और ऐप Koo नया नहीं है. इसकी शुरुआत मार्च 2020 में Aprameya Radhakrishna और Mayank Bidawatka द्वारा की गई थी.  हिंदी के साथ-साथ, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, कन्नड, तमिल, मलयाली, मराठी, पंजाबी, असमिया और उड़िया भाषाओं में भी आप इस एप का यूज कर सकते हैं. Koo में  400 शब्दों तक के पोस्ट लिख सकते हैं. पोस्ट में ऑडियो मैसेज, वीडियो, लिंक और फोटो भी शेयर कर सकते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight