पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज 'नासकॉम टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम' को संबोधित किया. पीएम मोदी ने डिजिटल प्रौद्योगिकी के लाभ का जिक्र करते हुए कहा कि डिजिटल प्रौद्योगिकी में सुधार से काले धन की समस्या में कमी आई है, लोग सशक्त हुए हैं. बहुत कम समय में हम नकद आधारित अर्थव्यवस्था से कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था की ओर बढ़े हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी इस टिप्पणी को लेकर रिएक्शन भी आ रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्डा (Richa Chadha) ने ट्वीट किया है. अकसर सामाजिक सरोकारों में बेबाकी के साथ अपनी राय रखने वाली ऋचा चड्ढा ने एक वीडियो शेयर किया और अपनी बात भी कही.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्डा (Richa Chadha) ने पीएम मोदी (PM Modi) की इस बात पर ट्वीट में लिखा, 'यह एक बहुत ही ईमानदार स्वीकारोक्ति है. नकदी वाकई कम है.' इस तरह ऋचा चड्ढा ने पीएम मोदी के इस कथन पर अपना पक्ष रखा है. ऋचा चड्ढा ने इसके साथ ही एक बटुए का वीडियो शेयर किया है. इस तरह उन्होंने तंज कसा है.
पंजाब में कांग्रेस की जीत, बीजेपी का हुआ सूपड़ा साफ तो उर्मिला मातोंडकर बोलीं- जनादेश एकदम साफ है...
बता दें कि ऋचा चड्डा (Richa Chadha) की हाल ही में फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' रिलीज हुई थी. ऋचा चड्ढा किसान आंदोलन से लेकर किसी भी समसामयिक मसले पर अपनी राय ट्विटर पर रखती हैं. इसी वजह से कई मौकों पर उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है, लेकिन वह उनको बेबाकी के साथ जवाब देती हैं. ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट को खूब पढ़ा जा रहा है, और जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं.