ऋचा चड्ढा ने गुदवाया पति अली फजल के नाम का टैटू, देखें रोमांटिक कपल की फोटो

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने हाल ही में शादी की है. दोनों की शादी चर्चा में भी रही. लेकिन अब ऋचा ने अली फजल के नाम का टैटू गुदवाया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऋचा ने अली के लिए किया यह खास काम
नई दिल्ली:

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने हाल ही में अपनी शादी का जश्न मनाया. इस जोड़े ने 2020 में कानूनी रूप से शादी कर ली थी और महामारी और व्यक्तिगत कारणों से दो साल तक अपनी शादी का जश्न नहीं मना सके थे. आखिरकार दोनों ने भव्य तरीके से शादी समारोह मनाए. इनकी शादी का जश्न तीन शहर, मुंबई, दिल्ली और लखनऊ में हुआ. जिसमें परिवार के करीबी मित्रों के अलावा जानी-मानी हस्तियों ने भी शिरकत की.

ऋचा चड्ढा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने मेहंदी से ढके हाथ की एक झलक दी, जहां देखा जा सकता है कि अभिनेत्री ने अपने हाथ पर अली का नाम का टैटू करवाया हुआ है. इससे पहले ऋचा चड्ढा कलाई पर अपने माता-पिता का नाम लिखवा चुकी हैं. यह एक विशेष भाव था जो ऋचा ने शादी समारोह के समय किया था क्योंकि वह चाहती थीं कि यह उनके प्रेमी अली के लिए एक सुखद सरप्राइज हो.

Namak Halal का 12 मिनट लंबा गाना जिसने उड़ाए किशोर कुमार के होश

  

Featured Video Of The Day
Ujjwal Nikam EXCLUSIVE: कहां से शुरू हुआ था Ajmal Kasab की बिरयानी का किस्सा? उज्ज्वल निकम का खुलासा
Topics mentioned in this article