ऋचा चड्ढा ने 'नेचुरल बर्थ' पर ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, बोलीं- 'मेरा बच्चा, मेरे शब्द', बाद में डिलीट किया पोस्ट

ऋचा चड्ढा ने बुधवार, 16 जुलाई को अपनी बेटी ज़ुनेरा के पहले जन्मदिन के उपलक्ष्य में खास पलों का एक कोलाज शेयर किया. इस रील में उनके प्रेग्नेंट होने से लेकर मातृत्व को अपनाने तक के सफ़र को दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऋचा चड्ढा ने 'नेचुरल बर्थ' पर ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
नई दिल्ली:

ऋचा चड्ढा ने बुधवार, 16 जुलाई को अपनी बेटी ज़ुनेरा के पहले जन्मदिन के उपलक्ष्य में खास पलों का एक कोलाज शेयर किया. इस रील में उनके प्रेग्नेंट होने से लेकर मातृत्व को अपनाने तक के सफ़र को दिखाया गया है. लेकिन इस पोस्ट का कमेंट सेक्शन तब चर्चा का विषय बन गया जब ट्रोल्स ने ऋचा पर उनके नेचुरल बर्थ वाले बयान को लेकर हमला बोला. मसान एक्ट्रेस ने उन पर पलटवार करते हुए शब्दों के चयन की अपनी आज़ादी पर ज़ोर दिया. ऋचा चड्ढा ने कैप्शन में लिखा, "हम सभी की ज़िंदगी में इतने रंग भरने के लिए! एक साल पहले मैंने ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. प्रसव पीड़ा कुछ घंटों तक चली, प्रसव सिर्फ़ 20 मिनट का था, नेचुरल बर्थ. तब से ज़िंदगी पहले जैसी नहीं रही, ख़ासकर मेरी... मैं अंदर से बाहर तक बिल्कुल बदली हुई महसूस कर रही हूं... मेरा दिमाग़, मेरा दिल, मेरा शरीर, मेरी आत्मा।. ज़ुनेरा का जन्म के बाद  एक मां के रूप में मेरा भी पुनर्जन्म हुआ. पहले से बिल्कुल अलग एक नया अस्तित्व..

एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, "हर जन्म नेचुरल होता है, विज्ञान की बदौलत आजकल मां और बच्चे दोनों की मदद के लिए मदद मिल रही है." इस पर ऋचा ने जवाब दिया, "अगर मैं सामान्य प्रसव कहती, तो आप भी यही कहतीं." जब यूज़र ने ज़ोर दिया "नेचुरल बर्थ की जगह " वजाइनल बर्थ" लिखने पर, ऋचा ने पलटवार करते हुए कहा, "लेकिन अगर मैं वजाइना  से प्रसव नहीं कहना चाहती, तो क्या होगा? यह मेरा पेज है, मेरी वजाइना है और मेरा बच्चा भी और फेमिनिज्म ने मुझे अपनी पसंद के शब्दों का इस्तेमाल करना सिखाया है. बाद में ऋचा ने अपनी पोस्ट पर पूरा कमेंट थ्रेड डिलीट कर दिया.

इससे पहले, सुनील शेट्टी को अथिया द्वारा सी-सेक्शन की बजाय प्राकृतिक प्रसव चुनने पर कमेंट करने के लिए इंटरनेट के एक खास वर्ग की आलोचना का सामना करना पड़ा था.सुनील शेट्टी ने एक बातचीत मे बताया था, "ऐसी दुनिया में जहां हर कोई सिजेरियन डिलीवरी का आराम चाहता है, उसने ऐसा न करके नेचुरल बर्थ को चुना. मुझे याद है कि अस्पताल में हर नर्स और बाल रोग विशेषज्ञ ने कहा था कि यह अविश्वसनीय है कि उसने पूरी प्रक्रिया कैसे पूरी की.."

Advertisement

हालांकि, बाद में 63 वर्षीय अभिनेता ने उन महिलाओं से माफ़ी मांगी जो उनके इस कमेंट से आहत हुईं. उन्होंने कहा, जिन लोगों को ठेस पहुंची है—भले ही मैंने गलती न की हो—मैं उन सभी महिलाओं से ईमानदारी से माफ़ी मांगता हूं क्योंकि मैं उनकी सराहना करता हूं और उनका सम्मान करता हूं. और इसलिए नहीं कि किसी ने मेरे कथन से दो वाक्यांश लेकर उसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: भाषा विवाद ने लिया नड़ा मोड़...दौड़ा-दौड़ा कर Vs डुबा-डुबा कर!