ऋचा चड्ढा और अली फज़ल ने अपने संगीत और मेहंदी में फूलों से जमाया रंग, दोस्तों और परिवार के साथ कपल ने खूब किया डांस

ऋचा चड्ढा और अली फज़ल ने दिल्ली में अपने पूरे जोश के साथ शादी कर ली है.  हाल ही में उनकी शादी संपन्न हुई. एक्टर अब शादी की रिसेप्शन के लिए लखनऊ में हैं. एक्टर्स ने ग्रैंड वेडिंग की और उनकी मेहंदी और संगीत में प्रकृति के प्रति उनके प्रेम की छवि नज़र आई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऋचा चड्ढा और अली फज़ल ने संगीत और मेहंदी पर खेली मज़ेदार "फूलों की होली"
नई दिल्ली:

Richa Chadha and Ali Fazal Wedding: ऋचा चड्ढा और अली फज़ल ने दिल्ली में अपने पूरे जोश के साथ शादी कर ली है.  हाल ही में उनकी शादी संपन्न हुई. एक्टर अब शादी की रिसेप्शन के लिए लखनऊ में हैं. एक्टर्स ने ग्रैंड वेडिंग की और उनकी मेहंदी और संगीत में प्रकृति के प्रति उनके प्रेम की छवि नज़र आई, जिसकी सजावट प्रकृति से प्रेरित थी. इसमें फूलों, जूट, लकड़ी की फल्ली आदि जैसे बहुत सारे प्राकृतिक तत्व शामिल थे. 

 युगल ने एक मज़ेदार "फूलों की होली" खेली, जब उनके दोस्तों और परिवार ने उन्हें फूलों से नहलाया दिया एक प्रथागत तरीके से. इसके बाद रंगारंग सेटअप में ऋचा और उनकी सहेलियों के लिए मेहंदी लगाई गई. शाम के बाद उनके दोस्तों और चचेरे भाइयों द्वारा परफॉर्मेंस दिया गया. बचपन से ऋचा की सबसे अच्छी दोस्त ने कपल के लिए एक मज़ेदार सरप्राइज परफॉर्मेंस दी, जबकि उनके भाई ने उनके लिए एक गाना गाया और एक भांगड़ा किया.

इसके बाद इस जोड़े ने फुकरे, अंबरसरिया के अपने लोकप्रिय गीत सहित दो गीतों पर परफार्म किया.
 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के Citizenship विवाद पर Allahabad High Court ने सरकार से 24 March तक मांगी रिपोर्ट