अपनी 5 महीने की बेटी को बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी में हैं ऋचा चड्ढा ! ये वीडियो देख फैन्स रह गए हैरान

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने सोशल मीडिया पर एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर कर सनसनी मचा दी. पहली बार में तो फैन्स हैरान ही रह गए कि अली और ऋचा ने ये कैसा फैसला ले लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अली फजल और ऋचा ने वीडियो शेयर कर मचाई सनसनी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल ने बीते शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो ने फैंस को हैरान और हंसने पर मजबूर कर दिया. वीडियो में दोनों ने अपनी "बेबी" को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च करने की बात कही. इस पोस्ट को देखते ही फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि क्या वे अपनी बेटी जुनेयरा की बात कर रहे हैं? लेकिन असलियत कुछ और ही निकली! दरअसल, ऋचा और अली की "बेबी" उनकी पहली प्रोडक्शन फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' है.

ये फिल्म 18 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. इस जोड़ी ने मजेदार अंदाज में अपने पहले प्रोडक्शन की अनाउंसमेंट की जिसने फैंस का दिल जीत लिया. उनकी क्रिएटिविटी और ह्यूमर ने इस अनाउंसमेंट को और भी खास बना दिया.  

'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' फिल्म की कहानी और अनूठा अंदाज इसे बाकी फिल्मों से अलग बनाता है. इस खास अनाउंसमेंट के बाद फैंस को इनकी बेबी यानी के फिल्म के ग्रैंड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है. ऋचा और अली ने बतौर प्रोड्यूसर जो सफर शुरू किया है वह इस मजेदार और दिलचस्प शुरुआत के साथ यादगार बन गया है.

Featured Video Of The Day
सावरकर के सवाल पर क्या उद्धव के रुख से Congress की बढ़ गई मुश्किलें, महाराष्ट्र में टूट सकती है MVA?