ऋचा चड्ढा कर रही हैं शादी का प्लान, 'मैडम चीफ मिनिस्टर' के निर्माताओ ने किया खुलासा

राजनीतिक फिल्म के लिए सही लुक हासिल करना एक अधिक विश्वसनीय फिल्म बनाने की कुंजी है. और अगर ऋचा चड्ढा की मैडम चीफ मिनिस्टर की पहली झलक को देखा जाये

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऋचा चड्ढा कर रही हैं शादी का प्लान
नई दिल्ली:

राजनीतिक फिल्म के लिए सही लुक हासिल करना एक अधिक विश्वसनीय फिल्म बनाने की कुंजी है. और अगर ऋचा चड्ढा की मैडम चीफ मिनिस्टर की पहली झलक को देखा जाये, तो कोई भी कहेगा कि निर्देशक सुभाष कपूर ने फिल्म के लिए सही लुक पर काम किया है. खबर यह भी है कि मेकिंग स्टेज पर, कपूर ने फिल्म के लिए ऋचा चड्ढा के अंतिम लुक लॉक करने से पहले ऋचा के करीब 20 लुक का ट्रायल लिया गया था. ऋचा के लुक की पीछे एक विचार धारा है जिसे फिल्म में ही विस्तार से चित्रित किया गया है.

ऋचा ने बताया, "जब मैं मैडम चीफ मिनिस्टर के रोल के लिए निर्देशक साहब से मिली तो उन्होंने कहा कि मुझे अपने बाल काटने होंगे. वह चाहते थे कि तारा बहुत ही बिंदास और शक्तिशाली दिखे. मैं भी तैयार हो गई,  सोचा कुछ नया करने को मिलेगा, एक नया लुक दिखेगा. पर उस मीटिंग के एक-दो हफ्ते बाद ही शादी की तारीख पक्की हो गई. मैंने कैलकुलेट किया कि अगर मैंने अपने बाल काट लिए तो अप्रैल तक केवल "कटोरी कट" जितने ही बढ़ेंगे. 

यदि उन को अच्छी तरह से स्टाइल करें तो शायद वह सलमान खान की 'तेरे नाम' हेयर स्टाइल तक पहुंच पाए. कटोरी कट या तेरे नाम वाला लुक,  दोनों ही परिस्थितियां मुझे बहुत डरा रही थी. मैंने निर्माता-निर्देशक से अनुरोध किया मुझे अच्छे विग का इस्तेमाल करने दें, और उन्होंने दिल पर पत्थर रखकर मेरे अनुरोध का मान किया जिसके लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं‌. यह रहीं हमारे विग ट्रायल की कुछ तस्वीरें.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: शिक्षा से लेकर कूड़ा तक..इन मुद्दों पर Anurag Thakur का AAP पर हमला