5 साल पहले रिया चक्रवर्ती पर टूटा था दुखों का पहाड़, जेल में काटे 27 दिन, जानें कब क्या हुआ

CBI से सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती को क्लिन चिट मिली है, जिसमें उन्हें कुछ साल पहले दुखों का सामना करना पड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रिया चक्रवर्ती के साथ सुशांत सिंह राजपूत मामले में जानें कब क्या हुआ
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के लिए बीते 5 साल काफी मुश्किल भरे रहे. जहां बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उन्हें दोषी ठहराया गया. उन पर लगे आरोपों के चलते वह 27 दिन जेल में भी रहीं. जबकि बाहर उन्हें और उनके परिवार को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं बॉलीवुड ने भी उनका साथ छोड़ दिया. लेकिन अब सीबीआई द्वारा हाल ही में जारी की गई क्लोजर रिपोर्ट में उन्हें क्लीन चिट मिल गया है, जिसके बाद रिया चक्रवर्ती के वकील का भी बयान सामने आया, जिसमें कहा गया कि उन्हें बिना किसी सबूत के अनगिनत दुखों का सामना करना पड़ा. 

34 वर्षीय एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को मुंबई में अपने आवास पर मृत पाए गए थे, जिनके निधन से फैंस ही नहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी हैरान रह गए थे. रिया उस समय एक साल से सुशांत के साथ रिलेशनशिप में थी और उनकी मौत से एक हफ्ते पहले तक उनके घर में रह रही थी. 25 जुलाई को सुशांत के परिवार ने पटना में (जहां एक्टर के पिता रहते थे) रिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, गलत तरीके से रोकने, गलत तरीके से बंधक बनाने, चोरी, आपराधिक विश्वासघात और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. 

इसके बाद अगस्त में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुशांत की मौत से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच शुरू की, जिसके चलते रिया और उनके भाई से 7 अगस्त को पूछताछ की गई. 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने मौत की जांच मुंबई पुलिस से छीनकर सीबीआई को सौंप दी. लगभग उसी समय, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने भी सुशांत की मौत से जुड़े मादक पदार्थों की तस्करी और दुरुपयोग के आरोपों की भी जांच शुरू कर दी. वहीं 8 सितंबर, 2020 को रिया को NCB ने सुशांत को मारिजुआना सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया. और  7 अक्टूबर को बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा ज़मानत दिए जाने से पहले वह 27 दिन न्यायिक हिरासत में रहीं.

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत से नाम जुड़ने के बाद रिया चक्रवर्ती को पहले सोशल मीडिया पर और फिर पारंपरिक समाचार मीडिया में भी बदनाम किया गया. जहां उन्हें मीम्स के जरिए उन्हें 'गोल्ड-डिगर' और 'हत्यारा' कहा गया तो वहीं जान से मारने की धमकियां दी गईं. इसका असर एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ पर भी पड़ा. जहां उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट्स छूट गए. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि वह जलेबी और सोनाली केबल जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं और हाफ गर्लफ्रेंड जैसी हिट फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाती नजर आई थीं. लेकिन जब उनका नाम सुशांत से जुड़ी जांच से जुड़ा, तो उन्हें ऑफर मिलना बंद हो गए. रिया ने 2020 के बाद से एक भी फिल्म साइन नहीं की है. उसके बाद से उनकी एकमात्र रिलीज फिल्म चेहरा है, जो एक विलंबित फिल्म है, जिसे महामारी से पहले शूट किया गया था. एक्ट्रेसने 2023 में रियलिटी शो एमटीवी रोडीज़ में एक गैंग लीडर के रूप में वापसी की. जबकि उनका एक यूट्यूब शो भी हैं, जिसमें सुष्मिता सेन और आमिर खान जैसे सुपरस्टार हाल ही में शामिल होते हुए नजर आए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Attack Threat: डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दी धमकी, कहा- 'परमाणु समझौता नहीं किया तो...'