रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) सोशल मीडिया पर इन दिनों काफई एक्टिव हैं. वह लगातार अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं. इस फोटो में रिया चक्रवर्ती को योग करते हुए देखा जा सकता है. वह मेडिटेशन के पोज में हैं और बेहद हसीन नजारों के बीच ध्यान लगा रही हैं. रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty Yoga) ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'बटरफ्लाइ इफेक्ट.' रिया चक्रवर्ती की इस फोटो पर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty Photo) की इस तस्वीर पर फैन्स कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'इतनी खूबसूरती' तो वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट किया है, 'आखिरकार आपने वापसी कर ली है, लव यू रिया दी.' वहीं एक फैन ने मजबूत बने रहने की सलाह दी है. इस फोटो पर अभी तक 66 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
29 वर्षीया बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने 'मेरे डैड की मारूति (2013)' से बॉलीवुड में कदम रखा था. रिया ने एमटीवी इंडिया से बतौर वीजे करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने तेलुगू फिल्म 'टुनिगा टुनिगा' से 2012 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. हाल ही में रिया चक्रवर्ती की अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'चेहरे' हाल ही में रिलीज हुई था.