Rhea Chakraborty का शिमरी साड़ी में दिखा ग्लैमरस अंदाज, फैन्स बोले- ओ देसी गर्ल...

रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. शिमरी साड़ी में उनका यह लुक खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रिया चक्रवर्ती ने (Rhea Chakraborty) शेयर की ग्लैमरस तस्वीर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सोशल मीडिया पर छा गई रिया की तस्वीर
  • शिमरी साड़ी में दिखा देसी अंदाज
  • फैंस के साथ ही सेलेब्स ने भी कमेंट कर की तारीफ
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) एक बार फिर लाइमलाइट में आना शुरू हो गई हैं. बीते साल उन्होंने सोशल मीडिया से दूरियां बढ़ा ली थीं. वहीं अब उन्होंने धमाकेदार अंदाज से कमबैक किया है. रिया चक्रवर्ती ने मंगलवार रात शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी उनके इस अंदाज को देख जमकर तारीफ कर रहे हैं. साड़ी में इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'ठहराव.' सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते ही धूम मच गई है. इस पोस्ट को अभी तक 1 लाख 80  हजार लोग लाइक कर चुके हैं. 

रिया चक्रवर्ती का ग्लैमरस फोटोशूट
एक्ट्रेस द्वारा हाल ही में शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि उन्होंने शिमरी डिजाइनर साड़ी पहनी हुई है, साथ ही कर्ली हेयर्स और न्यूड मेकअप में उनका अंदाज काबिले तारीफ है. रिया चक्रवर्ती की इस पोस्ट पर उनके दोस्त और चाहने वाले लगातार कमेंट कर तारीफ कर रहे हैं. सिंगर कनिका कपूर ने उन्हें 'प्रिटी' लिखा है. वहीं उनके दोस्त ने 'ओ देसी गर्ल' लिख जमकर एक्ट्रेस की तारीफ की है. बता दें कि बीते दिनों रिया को सैलून के बाहर स्पॉट किया गया था और उससे पहले उन्हें अपनी फ्रेंड की  शादी अटेंड करते देखा था.

Advertisement

इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं रिया
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के वर्कफ्रंट की बात करें को वे अब जल्द ही डायरेक्टर रूमी जाफरी की फिल्म 'चेहरे' में नजर आएंगी. इस फिल्म में रिया के साथ ही अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी और अनु कपूर अहम किरदार में नजर आएंगे. कोरोना के चलते फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है. रिया ने अपने करियर की शुरुआत 'मेरे डैड की मारुती' फिल्म से की थी.  रिया चक्रवर्ती  ने हिंदी के अलावा तेलुगू फिल्म तुनेगा, तुनेगा में भी अपने शानदार अभिनय को दिखा चुकी हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Case: पीड़िता ने गिड़गिड़ाकर मांगा Inhaler, Manojit की नीयत में थी दरिंदगी