रिया चक्रवर्ती को मिला नया प्यार, इस बिजनेसमैन को कर रही हैं डेट

रिया चक्रवर्ती अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद 2020 से विवादों में घिरी रही और रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस को अब प्यार हो गया है. इन दिनों वह बंटी सजदेह को डेट कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रिया चक्रवर्ती को मिला नया प्यार
नई दिल्ली:

रिया चक्रवर्ती अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद 2020 से विवादों में घिरी रही और रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस को अब प्यार हो गया है. इन दिनों वह बंटी सजदेह को डेट कर रही हैं. बंटी रियलिटी स्टार और फैशन डिजाइनर सीमा सजदेह के भाई हैं और वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी समय से एक्टिव हैं. वह सबसे बड़ी टैलेंट मैनेजमेंट फर्म में से एक के मालिक हैं. दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं. हालांकि, उन्होंने हाल ही में डेटिंग शुरू की. माना जा रहा है कि इस साल की शुरुआत से दोनों साथ हैं.

उन्हें एक साथ और खुश देखना बहुत अच्छा है. पिछले कुछ सालों में रिया ने जो कुछ भी झेला है, बंटी ने उन्हें काफी सपोर्ट किया. जब चीजें खराब हो रही थीं तो वह उनकी मदद के लिए थे. बंटी को पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था, जब रिया से पूछताछ किया जा रहा था. एक्ट्रेस को 7 अक्टूबर को बंटी की जन्मदिन की पार्टी में देखा गया था. रिपोर्ट के मुताबिक वे फिलहाल साथ हैं और अपने रिश्ते को दोनों निजी रखना चाहते हैं.

बता दें कि बंटी इससे पहले एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को डेट कर रहे थे. हालांकि उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में कभी कुछ कहा नहीं था.