रिया चक्रवर्ती ने बयां की सच्चाई! सुष्मिता सेन के सामने खुद को बताया सबसे बड़ा गोल्डडिगर

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपने नए पॉडकास्ट चैप्टर 2 का प्रोमो शेयर कर दिया है, जिसमें वह सुष्मिता सेन से बात करती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रिया चक्रवर्ती ने अपने पॉडकास्ट में सुष्मिता सेन से की बातचीत
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपने नए पॉडकास्ट, जिसका नाम चैप्टर 2 है. उसका अनाउंसमेंट कर दिया है, जिसमें बतौर पहली गेस्ट एक्ट्रेस सुष्मिता सेन हैं. शो में दोनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बाते करती हुई नजर आ रही हैं. इसका एक प्रोमो भी सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है क्योंकि वह इसमें दिवंगत एक्टर और उनके एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके द्वारा कहे जा रहे नामों का जिक्र करती हुई नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं वह खुद को गोल्ड डिगर भी कहते हुए दिख रही हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि गोल्ड डिगर का मतलब होता है. जब कोई पैसे के लिए किसी रिश्ते में होता है या फायदा उठाता है. 

प्रोमो की शुरूआत रिया चक्रवती के सुष्मिता सेन के सामने अनाउंस करने से होती है कि "इस कमरे में आपसे भी बड़ा गोल्ड डिगर है." इस पर आर्या एक्ट्रेस पूछती हैं, सच में तो रिया कहती हैं, हां जी मैं. आगे प्रोमो में उन्हें यह भी कहते हुए सुना जा सकता है कि "नफरत चिल्लाकर कही जाती है, लेकिन प्यार महसूस किया जाता है." इसके अलावा रिया ने सुष्मिता सेन की बेटियों अलीसा और रेनी की अच्छी परवरिश के लिए भी उनकी तारीफ की और कहा, "आपको परवरिश के लिए पाठ्यक्रम बनाना चाहिए." जिस पर सुष्मिता कहती हैं, "मैंने एक इंटरव्यू दिया और जानबूझकर सेक्स शब्द का इस्तेमाल किया. आपकी जिंदगी में एक ऐसा समय आता है जब आप बैकग्राउंड में पेड़ बनकर रह जाते हैं."

Advertisement

इस प्रोमो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए रिया चक्रवर्ती ने कैप्शन में लिखा, मैं कल ही 32 साल की हुई हूँ, और यह कितना शानदार सफ़र रहा है! ये पिछले 4 साल बदलाव, विकास और खुद का एक ऐसा वर्जन बनने के बारे में रहे हैं, जिसके बारे में मैं आखिरकार अच्छा महसूस कर रही हूं. जश्न मनाने के लिए, हम कुछ खास शुरू कर रहे हैं - ऐसे अविश्वसनीय व्यक्तियों को इनवाइट करना, जिन्होंने जीवन में अपना #Chapter2 अपनाया है. और सबसे पहले, अविश्वसनीय सुष्मिता सेन से बेहतर कौन हो सकता है! मैं बचपन से ही उनका सम्मान करती आई हूं और मैं अभी भी इस बात से हैरान हूं कि कैसे वह जीवन को चुनौती देती रहती हैं और उसमें जीतती हैं. हमने जीवन, प्यार और विकास से जुड़ी सभी चीज़ों के बारे में बहुत अच्छी बातचीत की. सीक्वल आमतौर पर उबाऊ होते हैं, लेकिन यह नहीं है! स्टे ट्यून्ड चैप्टर 2. इस प्रोमो को फैंस और सेलेब्स काफी पसंद कर रहे हैं और रिएक्शन देते दिख रहे हैं. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan News: Saudi Arab से लेकर Japan तक जाल फैला है पाकिस्तान के भिखारियों का | NDTV Duniya