रिया चक्रवर्ती के लिए कैसे थे जेल में बीते वो 28 दिन, तीन साल बाद उन दिनों याद कर बोलीं- नरक था...

Rhea Chakraborty Jail Days: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती ने अब खुलकर बात की है और अपने जेल में बीते 28 दिन को लेकर खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Rhea Chakraborty Jail Days: रिया चक्रवर्ती के लिए कैसे थे जेल में बीते वो 28 दिन
नई दिल्ली:

जलेबी, सोनाली केबल, हाफ गर्लफ्रेंड, मेरे डैड की मारूति जैसी बॉलीवुड फिल्मों से अपनी पहचान बना चुकीं रिया चक्रवर्ती को आज हर कोई जानता है, जिसका कारण उनकी जिंदगी से जुड़ा एक केस हैं. इसने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदलकर रख दिया. दरअसल, 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को फैंस और मीडिया कवरेज के जरिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं दिवंगत एक्टर के लिए ड्रग्स खरीदने के आरोप में उन्हें 28 दिनों तक बायकुला जेल में भी रहना पड़ा. अब इस वाक्या के 3 साल बाद एक्ट्रेस ने अपने उन दिनों को याद किया है. 

रिया चक्रवर्ती के जेल में वो 28 दिन | 28 days in jail worst hell Says Rhea Chakraborty

अपनी लाइफ को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश कर रहीं रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान जेल में बिताए अपने समय के बारे में बात की. इतना ही नहीं उन्होंने इसे 'निराशाजनक समय' और  'सबसे खराब नरक' भी कहा है. इसका इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, “तो, आपको मूल रूप से समाज से निकाल दिया जाता है और जेल में एक नंबर के रूप में डाल दिया जाता है क्योंकि आपको सोसायटी के लायक नहीं समझा जाता. तो जो आपने पर्सनैलिटी और चीजें जो भी आपने अपने बारे में बनाई हैं वह पूरी तरह से टूट गईं. 

Advertisement

आगे वह कहती हैं, “यह निराशाजनक है. वे सुस्त हैं, लेकिन वे जानते हैं कि उस खुशी को कब और कैसे हासिल करना है. और यह रविवार के समोसे जितना छोटा हो सकता है. यह उतना ही छोटा हो सकता है जैसे कि कोई उनके लिए नाच रहा हो. तो यह सिर्फ पर्सपैक्टिव है. आप इसे इसी तरह देखते हैं."

Advertisement

रिया चक्रवर्ती के जेल के दिन | Rhea Chakraborty Jail Days

अपनी जेल की सजा को 'सबसे खराब नरक' कहते हुए, रिया ने कहा, "उस समय, हां, मेरा जीवन सबसे खराब नरक में था. लेकिन स्वर्ग या नरक आपके दिमाग में एक ऑप्शन है, जिसे आप चुन सकते हैं, लेकिन हर बार स्वर्ग चुनना मुश्किल है. लेकिन लड़ाई मन की है, और यदि आपके दिल में ताकत और इच्छा है, तो आप निश्चित रूप से मन से लड़ेंगे और जीतेंगे भी.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान