Retro Movie Trailer: साउथ के सिंघम सूर्या की 'रेट्रो' का आया ट्रेलर, फैंस बोले- फर्स्ट डे फर्स्ट शो कंफर्मं

Retro Trailer: 1 मई 2025 को दो नहीं बल्कि 3 फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसमें अजय देवगन की रेड 2, संजय दत्त की द भूतनी और सूर्या की रेट्रो है, जिसका हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Retro Release Date: रेड 2 और द भूतनी के साथ रिलीज होगी रेट्रो
नई दिल्ली:

Suriya Retro Trailer: मई 2025 की शुरूआत जबरदस्त होने वाली है क्योंकि साउथ के सिंघम यानी एक्टर सूर्या अपनी नई फिल्म के साथ तैयार हैं. हाल ही में निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज की एक्शन फिल्म 'रेट्रो' के निर्माताओं ने फैंस और फिल्म लवर्स की मौजूदगी में जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया. एक्शन से भरपूर ट्रेलर, जिसे जाने-माने मलयालम निर्देशक अल्फोंस पुथ्रेन ने एडिट किया है, यह आभास देता है कि फिल्म में दोगुना एक्शन देखने को मिलने वाला है. ट्रेलर देखते ही सोशल मीडिया पर भी फैंस ने बता दिया है कि वह फर्स्ट डे फर्स्ट शो जरुर देखने जाएंगे. इसके अलावा सूर्या के धांसू लुक को भी फैंस काफी पसंद करते हुए नजर आ रहे हैं.  

मचअवेटेड ट्रेलर की शुरुआत एक्टर सुजीत शंकर के किरदार से होती है, जो सूर्या और उनके सपोर्टर्स का स्वागत करते हुए कहता है, "आपका स्वागत है. दस मिनट में हिरण बिरयानी बनकर तैयार हो जाएगी. तब तक, शो शुरू करो." सूर्या अपने बगल में खड़े जयराम की ओर मुड़ते हैं और पूछते हैं, "क्या हम शो शुरू करें?" जिस पर जयराम 'हां' कहते हैं. फिर फिल्म के विलेन की एंट्री होती है, जो कहते हैं, "युद्ध से हमें जो आनंद मिलता है, वह परमानंद है. अगर कोई अचानक शांति, लोकतंत्र कहे और आपसे सब कुछ त्यागने, घर पर रहने, खाने और सोने के लिए कहे, तो हम कैसे स्वीकार कर सकते हैं?"

Advertisement

ट्रेलर में भी वही दिखाया गया है, जो टीजर में बताया गया था. टीजर में दर्शकों को दिखाया गया कि सूर्या का किरदार पारी पूजा हेगड़े के किरदार से वादा करता है कि वह हिंसा और खून-खराबे को पूरी तरह से त्याग देगा. हालांकि, ट्रेलर में पारी को अपनी बात से मुकरते हुए दिखाया गया है. नतीजतन, दोनों के बीच दूरियां आ जाती हैं. अलगाव पूजा को लगभग बुद्ध जैसा बना देता है, जबकि पारी को राक्षस बना देता है. पूजा का किरदार पारी से कहता हुआ दिखाई देता है, "तुमने मुझे बहुत रुलाया है." इस बीच पारी की अपने दुश्मनों से लड़ाई तेज हो जाती है और उन्हें डर लगता है कि वह आगे क्या करेगा.

Advertisement

कुल मिलाकर, 'रेट्रो' एक ऐसी कहानी लग रही है, जिसमें एक आदमी, जो अपने जीवन के प्यार से अलग हो गया है, कई युद्ध-कठोर अपराधियों से लड़ता है. इस फिल्म का संगीत संतोष नारायणन ने दिया है, इस साल 1 मई को स्क्रीन पर आने वाली है. हालांकि हैरानी की बात यह है कि इसी दिन संजय दत्त की द भूतनी रिलीज होने वाली है. जबकि अजय देवगन की रेड 2 भी इसी दिन रिलीज हो रही है, जिसके चलते देखना होगा कि तीनों फिल्मों में से कौन हिट निकलता है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Ceasefire को तैयार हुए भारत-पाकिस्तान, जानिए पर्दे के पीछे की कहानी