Retro Box Office Collection: अजय देवगन की रेड 2 पर भारी साउथ के सिंघम की रेट्रो! कर ली बंपर कमाई

1 मई को अजय देवगन की रेड 2 को टक्कर देने साउथ के सिंघम सूर्या की रेट्रो रिलीज हो गई है, जिसने एडवांस बुकिंग में ही बंपर कमाई अपने नाम की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Retro Box Office Collection Day 1: रेट्रो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 प्रिडिक्शन
नई दिल्ली:

1 मई को अजय देवगन की रेड 2, संजय दत्त की द भूतनी, नानी की हिट 3 और साउथ के सिंघम सूर्या की रेट्रो रिलीज होने जा रही है. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. लेकिन फैंस की नजरें कार्तिक सुभाराज द्वारा निर्देशित रेट्रो पर टिकी हुई हैं, जो कि एक पैन इंडिया फिल्म है. सूर्या लीड रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं 60 करोड़ फिल्म का बजट बताया जा रहा है. लेकिन ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबालन ने बताया है कि फिल्म ने एंडवांस बुकिंग के मामले में बंपर कमाई अपने नाम कर दी है, जिसके चलते फैंस का कहना है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी. 

एक्स पर मनोबाला विजयाबालन ने एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, रेट्रो के वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग ने 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सूर्या के लिए फैंटास्टिक नंबर्स हैं. इस पर फैंस ने भी रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, डे 1 30 करोड़ का कलेकशन होगा. दूसरे यूजर ने लिखा, मैड और मास. 

प्री सेल्स के हिसाब से अगर रेट्रो के भारत में पहले दिन का कलेक्शन देखा जाए तो यह 10 करोड़ का हो सकता है, जो कि 1 मई को लेबर डे पर छुट्टी होने के चलते अच्छा है. हालांकि अन्य फिल्मों के मुकाबले सूर्या की रेट्रो के अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीदें लगाई जा रही हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि  1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार फिल्म रेट्रो दो घंटे 48 मिनट, 30 सेकंड की है. कार्तिक सुब्बाराज के निर्देशन में बनी फिल्म में सूर्या के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के अलावा मलयालम अभिनेता जोजू जॉर्ज, जयराम और तमिल अभिनेता करुणाकरण समेत कई सितारे अहम भूमिकाओं में हैं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
पहलगाम हमले की सबसे खतरनाक खुलासे सिर्फ NDTV INDIA पर | Pahalgam Terror Attack