9 minutes ago
नई दिल्ली:

Republic Day 2026 Celebs Wishes LIVE: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस साल 1950 में भारतीय संविधान के लागू होने की याद दिलाता है. इस अवसर पर राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं, दिल्ली में भव्य परेड निकलती है, सैनिकों की शौर्य-गाथा और सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाए जाते हैं. यह लोकतंत्र, एकता और संवैधानिक मूल्यों का उत्सव है. हर नागरिक को राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा मिलती है. ऐसे में 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया के सितारे नजर आ रहे हैं. 

Republic Day 2026 Celebs Wishes LIVE | गणतंत्र दिवस 2026 की सेलेब्स दे रहे हैं बधाई

Jan 26, 2026 12:16 (IST)

Republic Day Wishes 2026 LIVE: सनी देओल ने बॉर्डर 2 के गाने मिट्टी के बेटे को गणतंत्र दिवस पर किया शेयर

 सनी देओल , जो इन दिनों बॉर्डर 2 के बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फिल्म बॉर्डर 2 का गाना मिट्टी के बेटे को फैंस साथ शेयर किया और लिखा, अपनी आन, मान और शान से ऊपर हिंदुस्तान को रखते हैं ये मिट्टी के बेटे. आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. बॉर्डर 2 दुनियाभर में सिनेमाघरों में.

Jan 26, 2026 12:08 (IST)

Republic Day Wishes 2026 LIVE: प्रियंका चोपड़ा ने देश के नाम लिखा मैसेज

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, जिन्हें ग्लोबल स्टार कहा जाता है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पुरानी ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर करके गणतंत्र दिवस की बधाई दी. फोटो के साथ उन्होंने लिखा- .यह दिन 77 साल पहले . हैप्पी रिपब्लिक डे. 

Jan 26, 2026 09:40 (IST)

Republic Day Wishes 2026 LIVE: अक्षय कुमार ने गणतंत्र दिवस की दी बधाई

एक्टर अक्षय कुमार ने एक्स पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, गर्व से कहो, हम भारतीय हैं! Happy Republic Day. जय हिंद! जय भारत!

Featured Video Of The Day
Shankaracharya Controversy: शंकराचार्य के शिविर के बाहर 'I LOVE BULLDOZER' वाली नारेबाजी! | CM Yogi