'हम आपके हैं कौन' के सेट पर इस एक वजह से पानी से दूर-दूर रहती थीं रेणुका शहाणे !

रेणुका शहाणे ने एक इंटरव्यू के दौरान उन दिनों को याद किया और बताया कि किस एक वजह से वो पानी से दूर रहती थीं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रेणुका शाहणे और माधुरी दीक्षित
नई दिल्ली:

सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में माधुरी दीक्षित की बहन का रोल करने वाली रेणुका शाहणे ने हाल में माधुरी के ऑब्जर्वेशन स्किल्स के बारे में बात की. शहाणे ने बताया कि उनकी को-स्टार माधुरी ने देखा कि शूटिंग के शुरुआती दिनों में वह पानी नहीं पी रही थीं. ऐसा इसलिए था क्योंकि सेट पर कोई वॉशरूम नहीं था...लेकिन फिर दीक्षित ने उन्हें खूब पानी पीकर हाइड्रेटेड रहने की सलाह दी और कुछ टिप्स भी शेयर कीं. बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में रेणुका शाहणे ने कहा, “माधुरी ने मुझसे कहा था कि अगर वॉशरूम की समस्या है तो भी कम पानी ना पीएं क्योंकि इसकी वजह से वो स्किन प्रॉब्लम्स का सामना कर चुकी थीं. उन्होंने मुझे सलाह दी, 'कम पानी मत पीना. भले ही यह एक आउटडोर शूट है...हम चार लेडीज को अपने साथ ले जाएंगे और मैनेज कर लेंगे...लेकिन कम पानी न पीएं क्योंकि इससे परेशानी हो सकती है.

इसके अलावा एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उस समय बाहर शूटिंग के लिए हार्श लाइट इस्तेमाल होती थीं...इसलिए अगर कोई ठीक से पानी नहीं पीता था तो डीहाइड्रेस होना आम बात थी...तो दीक्षित ने उन्हें जो सलाह दी वह उनके मुताबिक कमाल की थी. शाहणे ने बताया कि कैसे उन्होंने शूटिंग के पहले दो दिनों के दौरान बिल्कुल भी पानी नहीं पिया और वह होटल में जाकर पानी पीती थीं.

इससे पहले लीजेंड्री एक्ट्रेस जया बच्चन ने भी अपनी पोती के पॉडकास्ट में सेट पर वॉशरूम न होने की समस्या के बारे में बात की थी. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वहां कोई वैनिटी वैन भी नहीं थी. उन्होंने नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में कहा, “जब हम बाहर काम करते थे तो हमारे पास वैन नहीं होती थीं. हमें झाड़ियों के पीछे कपड़े बदलने पड़े. वहां टॉयलेट भी नहीं थे.” एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि यह "अजीब" और "शर्मनाक" था. असल में उन्होंने यह भी शेयर किया कि कैसे पीरियड्स के दिनों में महिलाएं 3-4 सैनिटरी पैड बदलती थीं और उन्हें फेंकने के लिए प्लास्टिक की थैलियां ले जाती थीं और जब वे घर पहुंचती थीं तो आखिर में उन्हें फेंक पाती थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Accident: नशे में धुत्त पिकअप चालक ने कुचले एक दर्जन से ज्यादा लोग, 5 की मौत |Damdaha