रेमो डिसूजा ने हनी सिंह के गाने पर उड़ाये ताश के पत्ते, बोले- आग लगाने दे... देखें Video

मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह ताश के पत्ते उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) ने हनी सिंह के गाने पर उड़ाये ताश के पत्ते
नई दिल्ली:

मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह ताश के पत्ते उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं सिर्फ इतना ही नहीं इस पूरे वीडियो में रेमो (Remo D'Souza) हनी सिंह के गाने पर एक्सप्रेशन दे रहे हैं जिसे देखकर फैन्स को काफी मजा आ रहा है और वह उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. आपको बता दें कि रेमो ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिस पर अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. 

रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इसलिए भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि कुछ महीने पहले ही उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके कारण वह हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. और एक बार फिर से उन्हीं पूरी तरह स्वस्थ्य देखकर फैन्स को काफी अच्छा लग रहा है. जहां तक इस वीडियो की बात करें इसमें रेमो (Remo D'Souza) हनी सिंह और नुसरत भरुचा का सुपरहिट गाना Saiyaan Ji पर जबरदस्त एक्सप्रेशन देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में रेमो कभी ताश के पत्ते, तो कभी हेड फोन तो कभी आग जलाते हुए दिख रहे हैं. रेमो का स्टाइल फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. 

Advertisement

बता दें, रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) फिल्म डायरेक्शन के साथ-साथ कई बड़ी फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुके हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1995 में की थी. साल 2000 में 'दिल पे मत ले यार' फिल्म में उन्होंने कोरियोग्राफी की.  रेमो डिसूजा ने 'फ्लाइंग जट', 'रेस 3', 'फालतू', 'एबीसीडी', 'एबीसीडी 2' और 'स्ट्रीट डांसर' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. इसके अलावा वो कई रियलिटी शो में भी नजर आ चुके हैं. रेमो डिसूजा डांस प्लस शो में मुख्य जज की भूमिका निभाते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Elon Musk के तेवर और बयान कैसे अमेरिकी President Donald Trump के लिए मुसीबत बन रहे हैं?