रेमो डिसूजा अस्पताल से पहुंच अपने घर, परिवार ने यूं किया स्वागत- देखें Video

कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) अब ठीक होकर अपने घर पहुंच गए हैं, इस बात का जानकारी उन्होंने खुद दी है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
रेमो डिसूजा (Remo D'souza) का वीडियो हुआ वायरल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रेमो डिसूजा का वीडियो हुआ वायरल
कोरियोग्राफर अस्पताल हुए डिस्चार्ज
परिवर ने यूं किया स्वागत
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया था. जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. हालांकि, अब वह पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर पहुंच गए हैं. इस बात की जानकारी कोरियोग्राफर ने खुद अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए दिए. रेमो डिसूजा (Remo D'souza Video) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उनका घर में स्वागत होता नजर आ रहा है. 


वीडियो में रेमो डिसूजा (Remo D'souza Instagram) काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, बैकग्राउंड में गणपति बप्पा का गाना बज रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए रेमो डिसूजा ने कैप्शन में लिखा, "सारे प्यार, प्रार्थन और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद, मैं वापस आ गया हूं." रेमो के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) फिल्म डायरेक्शन के साथ-साथ कई बड़ी फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुके हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1995 में की थी. साल 2000 में 'दिल पे मत ले यार' फिल्म में उन्होंने कोरियोग्राफी की. 

Advertisement


 बता दें कि   रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) ने 'फ्लाइंग जट', 'रेस 3', 'फालतू', 'एबीसीडी', 'एबीसीडी 2' और 'स्ट्रीट
डांसर' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. इसके अलावा वो कई रियलिटी शो में भी नजर आ चुके हैं. रेमो डिसूजा डांस प्लस शो में मुख्य जज की भूमिका निभाते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: दुधारु गायों पर कहर बरपा रहा 'कर्रा रोग', अबतक 500 की मौत! | Karra Disease | Lumpy