Sitaare Zameen Par Premiere: मांग में सिंदूर और सिर पर पल्लू लेकर रेखा ने आमिर के साथ दिया पोज, देख कर लोगों ने कहा- ये है असली, सबसे अलग...

फिल्म सितारे जमीन पर के प्रीमियर पर रेखा की सिंदूर भरी मांग देखने को मिली है जिस पर फैंस का रिएक्शन आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मांग में सिंदूर और सिर पर पल्लू लेकर रेखा ने आमिर के साथ दिया पोज
नई दिल्ली:

Sitaare Zameen Par Premiere: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान तीन साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट चुके हैं. आज 20 जून को एक्टर की फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज हो चुकी है. बीती रात सितारे जमीन पर का मुंबई में प्रीमियर हुआ, जहां शाहरुख खान और सलमान खान समेत पूरा बॉलीवुड उमड़ा था. सबसे खास बात यहां आमिर खान अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को लेकर पहुंचे थे. गौरी यहां ग्रीन रंग की साड़ी में पहुंची थीं और आमिर खान क्रीम रंग की शेरवानी में दिखे थे. इससे भी खास बात यह है कि सितारे जमीन पर के प्रीमियर पर सदाबहार ब्यूटी रेखा भी पहुंची थी और इससे भी ज्यादा खास बात यह है कि वह सिंदूर से अपनी मांग भरकर यहां आईं थी.

रेखा की सिंदूर भरी मांग
अब सितारे जमीन पर के प्रीमियर से कई वीडियो वायरल हो रहे है, जिसमें लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान रेखा के वीडियो पर जा रहा है. सितारे जमीन पर के प्रीमियर पर रेखा अपने एवरग्रीन स्टाइल साड़ी में पहुंचीं थी. दिग्गज अभिनेत्री ने प्लेन गोल्डन टच साड़ी पहनी हुई थी. वहीं, जब वह कैमरे के सामने आमिर खान संग फोटो क्लिक करवाने आईं, तो उन्होंने अपने सिर पर पल्लू रख लिया. इस दौरान लोगों का ध्यान रेखा की मांग पर भी गया, जिसमें सिंदूर भरा हुआ था. आमिर ने भी रेखा संग पोज दिये. अब इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन आना भी लाजमी है.

फैन ने पूछा किसके नाम का सिंदूर है?

सबसे पहले तो रेखा को ऐसे सजते-संवरते देख उनके फैंस के चेहरे खिल उठे हैं. ज्यादातर फैंस ने कमेंट बॉक्स में रेखा के लिए रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किये हैं. रेखा के लुक पर एक फैन ने लिखा है, 'यह हैं असली हीरोइन, सबसे अलग देसी और खूबसूरत लुक'. दूसरे फैन ने लिखा है, 'रेखा जी आज भी भारतीय संस्कृति नहीं भूली हैं. तीसरे फैन ने लिखा है, 'यह हैं रियल भारतीय नारी. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 3rd Test Day 2: बुमराह की धारदार गेंदबाजी, रूट का शतक, इंग्लैंड 387 पर ऑलआउट | Cricket