69 साल की रेखा 6 साल बाद इस मंच पर कर रही हैं वापसी, डांस परफॉर्मेंस देखेगी पूरी फिल्म इंडस्ट्री

हिंदी फिल्मों की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा इस साल यानी कि IIFA 2024 में अपनी डांस परफॉर्मेंस से चार चांद लगाने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IIFA 2024 में परफॉर्म करेंगी रेखा
नई दिल्ली:

सीनियर और एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा सितंबर में अबू धाबी में होने वाले ‘इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्डस (आइफा)' 2024 में परफॉर्म करने वाली हैं. तीन दिन तक चलने वाली ये अवॉर्ड सेरेमनी 27 से 29 सितंबर तक चलेगी. ये तीसरी बार है जब ये अवॉर्ड इवेंड यस आइलैंड, अबू धाबी में हो रहा है. इस इवेंट की मेजबानी सुपरस्टार शाहरूख खान और फिल्ममेकर करण जौहर करने वाले हैं. साल 2018 में आइफा अवार्ड्स में भी अपनी परफॉर्मेंस दे चुकीं रेखा (69) ने कहा कि वह फिल्म इवेंट की लीगेसी में अपना रोल निभाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इस अवॉर्ड और इवेंट की उनके दिल में खास जगह है.

उन्होंने एक बयान में कहा, "आईफा मेरे दिल में एक खास जगह रखता है. यह ना केवल भारतीय सिनेमा का जश्न है बल्कि इंटरनेशनल मंच पर आर्ट, कल्चर और प्यार का संगम भी है. यह घर जैसा लगता है. एक खूबसूरत इवेंट है जहां भारतीय सिनेमा का जादू सच में जीवंत हो उठता है और मुझे पिछले कई सालों से उस जादू को सीधे एक्सपीरियंस करने का मौका मिला है." रेखा ने कहा, "एक बार फिर इस प्रेस्टीजियस इवेंट का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और मैं आइफा में परफॉर्म करने को लेकर में खासी एक्साइटेड हूं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS