रेखा का IIFA 2024 में जबरदस्त परफॉर्मेंस, पिंक लहंगे में किया परदेसिया से लेकर तोसे नैना जैसे गानों पर डांस तो फैंस बोले- फायर

IIFA 2024 Dance Performance: आईफा अवॉर्ड्स 2024 में दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rekha Dance Video: आईफा 2024 में रेखा की परफॉर्मेंस ने खींचा ध्यान
नई दिल्ली:

IIFA 2024 Moment: आईफा अवॉर्ड्स 2024 का मेन इवेंट 28 सितंबर को किया गया, जिसमें शाहरुख खान और रानी मुखर्जी जैसे सितारों ने शिरकत की. जबकि वेटरेन एक्ट्रेस रेखा ने जबरदस्त परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया. इसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. क्लिप में एक्ट्रेस तोसे नैना लागे रे और 18 बरस की जैसे विंटेज गानों पर परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो को देखकर फैंस प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके चलते वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

वीडियो में रेखा पिंक कलर के खूबसूरत बनारसी लहंगे में दुल्हन की तरह सजी दिख रही हैं. जबकि वह 150 बैकग्राउंड डांसर्स के साथ अपने पुराने हिट गानों पर परफॉर्म करती हुई दिख रही हैं. वीडियो देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं और 69 साल की उम्र में उनके जज्बे को सलाम करते हुए दिख रहे हैं. 

Advertisement

बता दें, इस साल करण जौहर, शाहरुख खान और विक्की कौशल आईफा 2024 को होस्ट किया. जबकि रेखा के अलावा कृति सेनन, शाहिद कपूर और अन्य सेलेब्रिटी इस अवॉर्ड शो में परफॉर्म करते हुए नजर आए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
WAQF Amendment Bill 2025: वक्फ कानून की धारा 40 में ऐसा क्या था जिस पर Parliament में जमकर हुई बहस?
Topics mentioned in this article