मनोज कुमार की इस फिल्म को रेखा, श्रीदेवी, मीनाक्षी शेषाद्रि, जया प्रदा और संगीता बिजलानी ने कर दिया था रिजेक्ट, जानें क्या हुआ था ऐसा

साल 1987 में मनोज कुमार की एक फिल्म रिलीज हुई थी. जिसको लेकर जमकर विवाद हुए थे. फिल्म को रेखा, जया प्रदा और श्रीदेवी जैसी एक्ट्रेसेस ने रिजेक्ट कर दिया था. जानते हैं इस फिल्म का नाम और इससे जुड़े विवाद.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मनोज कुमार की इस फिल्म को रेखा से लेकर श्रीदेवी ने कर दिया था रिजेक्ट, जानें क्या हुआ था ऐसा
नई दिल्ली:

Manoj Kumar Kalyug Aur Ramayan movie rejected by Rekha Sridevi Meenakshi sheshadri Jaya Prada and Sangeeta bijlani know why: मनोज कुमार एक बेहतरीन एक्टर के साथ डायरेक्टर भी थे. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. जिसमें पूरब और पश्चिम, संतोष, क्लर्क और उपकार के नाम प्रमुखता से लिए जा सकते हैं. लेकिन मनोज कुमार की एक फिल्म ऐसी भी थी जिसको लेकर जमकर विवाद हुए थे और कई हीरोइनों ने तो इस फिल्म में काम करने से ही इनकार कर दिया था. मनोज कुमार की ये फिल्म कलयुग और रामायण थी जो 1987 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म को लेकर मनोज कुमार को कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ा था. इस फिल्म के लिए कई बड़ी एक्ट्रेसेस को मनोज कुमार ने अप्रोच किया था मगर उन्होंने इसके लिए ना कह दिया था. जिसके बाद आखिर में फिल्म के लिए माधवी को साइन किया गया था. आइए आपको बताते हैं कि किन एक्ट्रेसेस ने इस रोल के लिए मना किया था.

मनोज कुमार ने कलयुग और रामायण के लिए रेखा, जया प्रदा, मीनाक्षी शेषाद्री और संगीता बिजलानी को अप्रोच किया था. लेकिन सभी टॉप एक्ट्रेसेस ने इसके लिए इनकार कर दिया था. मनोज कुमार इस फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्री को कास्ट करना चाहते थे मगर डेट्स ना होने की वजह से उन्होंने फिल्म के लिए मना कर दिया था. वहीं संगीता बिजलानी ने भी इस ऑफर को ठुकरा दिया था. फिर माधवी को फिल्म के लिए चुना गया. 

मनोज कुमार की इस फिल्म का नाम पहले कलयुग की रामायण था. मगर सेंसर बोर्ड ने इस नाम के साथ फिल्म को पास करने से मना कर दिया था. उनका कहना था कि ये टाइटल लोगों की भावनाओं को आहत कर सकता है. जिसके बाद मनोज कुमार ने आखिरी में टाइटल बदलकर कलयुग और रामायण कर दिया था. इतना ही नहीं कई सीन्स को डिलीट करने के लिए कहा गया था जिसका फिल्म पर प्रभाव पड़ा था. फिल्म के फ्लॉप होने के पीछे का एक कारण ये भी था. कलयुग और रामायण की बात करें तो इसमें मनोज कुमार और माधवी के साथ प्रेम चोपड़ा, सरिता देवी, राजीव गोस्वामी और बिंदु अहम किरदारों में थे.

VIDEO: फिर वही गलती करने जा रहे Akshay Kumar जिसकी वजह से फ्लॉप हुई थी Sarfira

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025: Owaisi का Tejashwi पर 'अटैक'! | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article