क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर जब मना नहीं कर पाई थीं रेखा, पूरे देश के सामने खोल दिया था राज

रेखा अक्सर मांग में सिंदूर भरे नजर आती हैं. हालांकि आज भी कई लोगों को नहीं पता कि वे क्यों और किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं. तो आपको बता दें एक बार खुद रेखा ने इस बात का खुलासा किया था कि वे सिंदूर क्यों लगाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रेखा किसके नाम का लगाती हैं सिंदूर? यहां है जवाब
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की उमराव जान यानी रेखा की जिंदगी के कई राज आज भी खुले नहीं हैं. उन्हीं में से एक राज है उनके सिंदूर का. साउथ स्टार शिवाजी गणेशन और पुष्पावल्ली की ये बेटी मांग में सिंदूर भरे अक्सर दिख जाती हैं. जब सोशल मीडिया का दौर नहीं था और फ़िल्मी पत्रिकाएं लोगों का एकमात्र सहारा हुआ करती थीं. उस दौर में कई तरह की जिज्ञासा लोगों के दिलों में होती थी. ऐसी ही एक जिज्ञासा राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी को हुई और उन्होंने पूछ भी लिया. जानते हैं मौका क्या था.

क्यों लगाती हैं रेखा सिंदूर?

रेखा पर लिखी किताब ‘रेखा द अनटोल्ड स्टोरी' के मुताबिक मौका था राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का. रिवायतन राष्ट्रपति सबको सम्मानित करते हैं. रेखा को 1981 की कल्ट फिल्म उमराव जान के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल रहा था. रेखा स्टेज पर पहुंची. तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी ने इस दौरान एक्ट्रेस से पूछा, 'आप मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं?'. रेखा ने जवाब दिया था, 'मैं जिस शहर से आती हूं, वहां मांग में सिंदूर भरना आम बात है...फैशन है'.

रेखा की फिल्में 

आपको बता दें कि रेखा नागिन (1976), मुकद्दर का सिकंदर (1978), मिस्टर नटवरलाल (1979), खूबसूरत (1980), उमराव जान (1981), खून भरी मांग (1988) जैसी मशहूर फिल्मों में काम कर चुकी हैं. रेखा हमेशा कहती रहीं कि वो स्टार नहीं एक्टर हैं. उनके लिए किरदार अहमियत रखता है मेन लीड नहीं. रेखा ने 1996 में आई खिलाड़ियों का खिलाड़ी में नेगेटिव रोल अदा किया तो ढलती उम्र में कृष (2006) में दादी बनीं.

Advertisement

सिमी ग्रेवाल के शो में रेखा का खुलासा 

सिमी ग्रेवाल के शो में रेखा से जब पूछा गया कि 'भानुरेखा' क्या करना चाहती थी, तो उन्होंने कहा था, 'एक्टर तो बिलकुल भी नहीं. मैं शादी कर के घर बसाना चाहती थी. पता नहीं क्यों पर मैं चाहती थी'. रेखा ने कई मौकों पर कहा कि वो कभी भी अपने दिल की बात खुल कर कह नहीं पाईं. क्या सोचती हैं इसका इजहार नहीं कर पाईं. रेखा अभी भी खुद को चैलेंज कर रही हैं. आईफा अवॉर्ड 2024 में 24-25 मिनट तक की उनकी नॉनस्टॉप परफॉर्मेंस इसकी मिसाल है, जिसमें अदा भी थी और जबरदस्त डांसिंग भी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Marathi VS Hindi Row: Nishikant Dubey के बयान पर Raj Thackeray का पलटवार, MNS नेता के खिलाफ केस दर्ज